Advertisement

जम्मू-कश्मीर सरकार ने शुरू की केंद्र की ‘सौभाग्य’ योजना

जम्मू-कश्मीर में गरीब परिवारों को नि:शुल्क बिजली का कनेक्शन उपलब्ध करवाने के लिए प्रदेश सरकार ने...
जम्मू-कश्मीर सरकार ने शुरू की केंद्र की ‘सौभाग्य’ योजना

जम्मू-कश्मीर में गरीब परिवारों को नि:शुल्क बिजली का कनेक्शन उपलब्ध करवाने के लिए प्रदेश सरकार ने सौभाग्य (सहज बिजली हर घर योजना) शुरू की है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की महत्वाकांक्षी योजना सौभाग्य के तहत दिसंबर 2018 तक चार करोड़ गरीब परिवारों को बिजली मुहैया कराने का लक्ष्य है।

राज्य के उपमुख्यमंत्री निर्मल सिंह ने कल इस योजना की शुरूआत करते हुए कहा कि सामाजिक आर्थिक और जातिगत जनगणना 2011 के तहत चिह्नित गरीबों और अन्य तबकों को 500 रुपये में बिजली कनेक्शन दिया जाएगा। कनेक्शन का शुल्क बिजली बिल के साथ 10 समान किश्तों में देय होगा।

योजना में मौके पर ही आवेदनों का पंजीकरण करने की भी व्यवस्था है।

योजना की शुरूआत करते हुए सिंह ने कहा, ‘‘यह देश के गरीबों का सशक्तिकरण सुनिश्चित करने की प्रधानमंत्री की विभिन्न योजनाओं में से एक है।’’

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad