Advertisement

सीपीआई ने कहा, बेगूसराय से लोकसभा चुनाव लड़ सकते हैं कन्हैया कुमार

कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (सीपीआई) का कहना है कि छात्रनेता और जेएनयू छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष...
सीपीआई ने कहा, बेगूसराय से लोकसभा चुनाव लड़ सकते हैं कन्हैया कुमार

कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (सीपीआई) का कहना है कि छात्रनेता और जेएनयू छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार 2019 का लोकसभा चुनाव लड़ सकते हैं।

एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, सीपीआई राष्ट्रीय काउंसिल के सचिव केआर नारायण ने कहा कि कन्हैया कुमार को बिहार के जिले बेगूसराय से चुनावी मैदान में उतारे जाने की संभावना है।

पटना में राज्य परिषद की कार्यकारिणी की दो-दिवसीय बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत में केआर नारायण ने कहा कि कन्हैया कुमार को केरल से भी लोकसभा चुनाव लड़ाने का प्रस्ताव है, लेकिन बिहार इकाई की मांग हैं कि उन्हें यहीं से चुनाव में खड़ा किया जाए।

बेगूसराय वामपंथियों का गढ़ माना जाता रहा है लेकिन यहां पिछली दो बार से भाजपा प्रत्याशी जीत रहे हैं, लेकिन भाजपा के नेताओं का भी मानना है कि कन्हैया की वजह से उनके लिए सीट पर कब्ज़ा बरकरार रखना आसान नहीं होगा क्योंकि तब लालू प्रसाद यादव उन्हें समर्थन दे सकते हैं और भाजपा अब तक मामूली अंतर से ही चुनाव जीतती आई है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad