Advertisement

सफाई कर्मचारियों के वेतन के लिए एमसीडी को मिलेगी अतिरिक्त राशि

दिल्ली सरकार ने सफाई कर्मियों के वेतन के लिए एमसीडी को 442.78 करोड़ रुपये की अतिरिक्त राशि देने का फैसला...
सफाई कर्मचारियों के वेतन के लिए एमसीडी को मिलेगी अतिरिक्त राशि

दिल्ली सरकार ने सफाई कर्मियों के वेतन के लिए एमसीडी को 442.78 करोड़ रुपये की अतिरिक्त राशि देने का फैसला लिया है।

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की अध्यक्षता में गुरुवार को हुई कैबिनेट में तीनों एमसीडी के लिए अतिरिक्त राशि रिलीज करने को मंजूरी दी गई। इसका इस्तेमाल केवल सफाई कर्मचारियों के वेतन और भुगतान के लिए किया जाएगा। बार बार सफाई कर्मचारी वेतन व अन्य भुगतान नहीं मिलने की शिकायत कर रहे थे।  

स्वच्छता कर्मचारी यूनियन के बैनर तले सफाई कर्मचारियों के एक प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री  से मुलाकात कर बताया था कि कैसे  नगर निगम के सफाई कर्मचारियों को वित्तीय समस्याओं का सामना करना पड़ा रहा है। इस पर मुख्यमंत्री ने उन्हें जानकारी दी थी कि मौजूदा सरकार ने नगर निगमों को पिछले वर्षों की तुलना में काफी ज्यादा फंड दिया है लेकिन ये हैरानी की बात है कि उन्हें दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। साल 2013-14 में पूर्वी दिल्ली नगर निगम को दिल्ली सरकार की तरफ से 287.72 करोड़ रुपये दिये गये जबकि 2016-17 में इसे बढ़ाकर 948 करोड़ रुपये कर दिया गया। इसी तरह, उत्तरी नगर निगम को 2013-14 में दिल्ली सरकार ने 808.77 करोड़ रुपये का फंड दिया था जिसे बढ़ाकर 2016-17 में 1318.26 करोड़ रुपये कर दिया गया।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad