Advertisement

बिहार में टॉपरों के रिजल्‍ट रद्द, विष्‍णुदेव राय कॉलेज की मान्‍यता निलंबित

बिहार बोर्ड परीक्षा परिणाम में टॉपर्स विवाद के बाद विज्ञान संकाय के टॉपर सौरभ श्रेष्ठ और राहुल कुमार का परिणाम रद्द कर दिया गया है। बोर्ड ने विष्णुदेव राय कॉलेज की मान्यता भी निलंबित कर दी है। कला संकाय की टॉपर रूबी राय को फिर से टेस्ट देने के लिए एक हफ्ते का वक्त दिया गया है।
बिहार में टॉपरों के रिजल्‍ट रद्द, विष्‍णुदेव राय कॉलेज की मान्‍यता निलंबित

टॉपर्स की समझ और ज्ञान को लेकर मीडिया में खुलासे के बाद परीक्षा समिति ने सभी 14 टॉपर्स को शुक्रवार को इंटरव्यू के लिए बोर्ड कार्यालय बुलाया था। इसमें कला संकाय की टॉपर रूबी राय को छोड़कर सभी 13 टॉपर पहुंचे थे। रूबी ने तबीयत खराब होने को लेकर आवेदन दिया था और इंटरव्यू से छूट की मांग की थी।

शनिवार को प्रेस विज्ञप्त‍ि के जरिए बिहार बोर्ड ने जानकारी दी कि शुक्रवार के इंटरव्यू में 13 में से 11 को पास कर दिया गया। बोर्ड ने विज्ञप्ति‍ में लिखा है, 'शीर्ष 13 परीक्षार्थ‍ियों में से 11 को शीर्ष योग्य पाया गया है एवं शीर्ष 2 परीक्षार्थी सौरभ श्रेष्ठ और राहुल कुमार को अप टू मार्क नहीं होने के कारण परीक्षाफल रद्द करने का निर्णय लिया गया है'।

इसके साथ ही बोर्ड ने इस पूरे प्रकरण की जांच के लिए हाई कोर्ट के एक रिटायर्ड जस्टिस की अध्यक्षता में एक उच्च स्तरीय जांच समिति का गठन करने का भी निर्णय किया है। परीक्षा समिति ने वैशाली स्थ‍ित विष्णुदेव राय कॉलेज को समिति द्वारा प्रदत्त कॉलेज कोड को भी तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad