Advertisement

पंजाब के चार जिलों में सेना तैनात

पंजाब के चार जिलों में सांप्रदायिक माहौल बिगड़ता देख सेना को तैनात कर दिया गया है। बीते एक सप्ताह से सिखों के पवित्र गंथ्र गुरू ग्रंथ साहिब की बेअदबी को लेकर पंजाब में तनाव और हिंसा का माहौल बना हुआ था। इस मामले में सबसे पहले हुई घटना में दो लोगों की मौत हो चुकी है।
पंजाब के चार जिलों में सेना तैनात

जिन चार जिलों में सेना तैनात की गई है वे हैं लुधियाना, अमृतसर, जालंधर और तरनतारन। गौरतलब है कि अमृतसर और तरनतारन जैसे जिलों में अभी भी खालीस्तान समर्थक हैं। वे अपनी कुछ-कुछ गतिविधियां भी करते रहते हैं। संवेदनशीलता को देखते हुए इन इलाकों मे सेना तैनात कर दी गई है।

 

उपमुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल का कहना है कि जिन शरारती तत्वों ने प्रदेश का माहौल खराब करने की कोशिश की है उनकी धरपकड़ जारी है। गौरतलब है कि इस पूरे मसले की छानबीन का जिम्मा एडीजीपी (क्राइम) सहोता को सौंपा गया है। सहोता का कहना है कि गुरू ग्रंथ साहिब की बेअदबी को लेकर सात मामलों में से पांच मामले हल कर लिए गए हैं जबकि दो मामलों की छानबीन जारी है। सहोता के अनुसार पुलिस छानबीन में पाया गया है कि पंजाब का माहौल बिगाड़ने के लिए विदेशों से फंडिंग की गई है और कुछ मामलों में माहौल बिगाड़ने में स्थानीय कारण रहे। बरगाड़ी गांव जहां सबसे पहली घटना घटित हुई उसके लिए जिस रूपिंदर सिंह नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है उसने स्वीकार किया है कि पंजाब का माहौल बिगाड़ने के लिए विदेशों से रूपये दिए गए हैं।   

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad