Advertisement

राहत की आफत, ईडी ने की 10 घंटे पूछताछ

नई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने विदेशी मुद्रा के कथित उल्लंघन के मामले में गुरुवार को पाकिस्तानी गायक राहत फतेह अली खान से करीब दस घंटे तक पूछताछ की है। अधिकारियों ने कहा कि खान सुबह करीब दस बजे एजेंसी के दिल्ली क्षेत्राीय कार्यालय में पेश हुए और रात करीब नौ बजे कार्यालय से गए।
राहत की आफत, ईडी ने की 10 घंटे पूछताछ

ग्रे रंग का कोट और गहरे रंग की पैंट पहनकर आए खान काले रंग की मर्सिडीज में ईडी ऑफिस पहुंचे और उनके साथ उनके वकीलों की एक टीम मौजूद थी जो पूछताछ के दौरान ईडी कार्यालय के बाहर इंतजार करते रहे। जांचकर्ताओं ने कहा कि उन्होंने सभी सवालों के संतोषजनक जवाब दिए। जांचकर्ताओं को इस मामले के दस्तावेज देने के अलावा राहत फतेह अली खान ने फेमा के प्रावधानों के तहत घटना के बारे में अपना पक्ष दर्ज कराया है। एजेंसी ने खान को पिछले साल निजी रूप से उपस्थित होने के लिए समन भेजा था। आखिरकार वह कल ईडी के सामने पेश हुए।

गौरतलब है कि वर्ष 2011 में राजस्‍व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) ने राहत फतेह अली खान और उसके मैनेजर मारूफ अली खान को दिल्‍ली एयरपोर्ट पर कथित तौर पर 1.24 लाख डॉलर की अघोषित रकम ले जाते हुए पकड़ा था। इस मामले में वष्‍र्ज्ञ 2014 में ईडी ने विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियिम यानी फेमा के तहत जांच शुरू करते हुए उन्‍हें समन भेजा था। 

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad