Advertisement

तटरक्षक का डोर्नियर विमान तीन कर्मियों सहित लापता

तटरक्षक का एक टोही विमान तीन कर्मियों सहित चेन्नई के तट से बीती रात लापता हो गया। तटरक्षक में पिछले साल शामिल हुआ विमान सीजी-791 कल रात नौ बज कर 23 मिनट पर राडार से ओझल हो गया। विमान की खोज एवं बचाव के लिए तटरक्षक तथा नौसेना ने अभियान चलाया है।
तटरक्षक का डोर्नियर विमान तीन कर्मियों सहित लापता

विमान चेन्नई से शाम पांच बज कर तीस मिनट पर नियमित टोही उड़ान पर रवाना हुआ और उसे चालक दल के अत्यंत अनुभवी सदस्य उड़ा रहे थे। तटरक्षक ने एक बयान में बताया कि कोस्टगार्ड एयर स्टेशन चेन्नई से कल शाम तमिलनाडु और पाक बे में तैनात यह विमान उड़ान भरने के बाद वापस नहीं लौटा।

मार्च में नौसेना का एक डोर्नियर टोही विमान गोवा के तट पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया था और हादसे में चालक दल के दो सदस्य मारे गए थे। तटरक्षक ने आज कहा कि कल रात करीब नौ बजे विमान का उससे संपर्क टूट गया और तिरूचिरापल्ली हवाई अड्डे पर लगे राडार ने नौ बज कर 23 मिनट पर इस विमान का चेन्नई से 95 नॉटिकल मील दक्षिण में, कराइकल के तट पर पता लगाया।

उसने बताया कि इलाके में तटरक्षक के पांच पोत, नौसेना के चार पोत, भारतीय तटरक्षक और भारतीय नौसेना के विमान तथा लंबी दूरी वाला एक नौवहन टोही विमान पी81 इलाके में खोज एवं बचाव अभियान चला रहे हैं।

बयान में कहा गया है सूचना मिलने पर, भारतीय तटरक्षक और भारतीय नौसेना के विमान सहित उपलब्ध सभी संसाधनों का उपयोग करते हुए व्यापक खोज एवं बचाव अभियान शुरू किया गया।

इसमें कहा गया है तटरक्षक के बेडे़ में विमान की यह नवीनतम प्रविष्टि थी और इसे चालक दल के अत्यंत अनुभवी सदस्य उड़ा रहे थे।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad