Advertisement

रेप केस में पीपली लाइव के सह-निर्देशक फारुखी गिरफ्तार

एक अमेरिकी शोधार्थी से कथित बलात्‍कार के मामले में जाने-माने संस्‍कृतिकर्मी और फिल्‍म 'पीपली लाइव' के सह-निर्देशक महमूद फारुखी को दिल्‍ली पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
रेप केस में पीपली लाइव के सह-निर्देशक फारुखी गिरफ्तार

नई दिल्ली। मशहूर फिल्म 'पीपली लाइव' के सह-निर्देशक और जाने-माने संस्‍कृतिकर्मी महमूद फारूखी पर यौन उत्‍पीड़न के गंभीर आरोप लगे हैं। समाचार एजेंसी एएनआई ने ट्वीट कर एक अमेरिकी महिला द्वारा फारुखी के खिलाफ बलात्‍कार की शिकायत दर्ज कराने और उनकी गिरफ्तारी की जानकारी दी है। फारुखी को 15 दिन की न्‍यायिक हिरासत में भेजा गया है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, महिला का आरोप है कि फारुखी ने दिल्ली में सुखदेव विहार स्थि‍ति अपने घर पर उससे बलात्‍कार किया। यह घटना 28 मार्च 2015 की है, जब अमेरिका की कोलंबिया यूनिवर्सिटी में पीएचडी कर रही यह महिला शोध के सिलसिले में भारत आई हुई थी। वह एक मित्र के जरिए महमूद फारुखी से मिली।

 

घटना के करीब तीन महीने बाद गत 19 जून को अमेरिकी महिला ने फारुखी के खिलाफ बलात्‍कार की शिकायत दर्ज कराई थी, जिसके अगले ही दिन उन्‍होंने पुलिस के सामने आत्‍म समर्पण कर दिया। साकेत कोर्ट ने उन्‍हें 15 दिन की न्‍यायिक हिरासत में भेजा है। 

 



पुलिस सूत्रों का कहना है कि पीडि़त लड़की ने पुलिस को बताया कि जब यह घटना घटी, तक फारूख़ी नशे में थे। घटना के बाद फारुखी ने पीडि़ता को एक ईमेल लिखकर माफी मांगी थी। फारू़खी की पत्‍नी अनुषा रिजवी ने भी मेल पर पीडि़ता को इंसाफ दिलाने की बात कही थी। पुलिस सूत्रों का कहना है कि पीडि़ता ने इस घटना के बाद अमेरिकी एबेंसी से संपर्क किया था। गत 19 जून को न्‍यू फ्रेंड्स कॉलोनी थाने में एफआईआर दर्ज कर पुलिस ने अगले दिन फारूख़ी को गिरफ्तार कर लिया। गौरतलब है कि जाने-माने इतिहासकार और लेखक महमूद फारुखी अपनी दास्‍तानगोई के लिए काफी मशहूर हैं और फिल्‍मकार अनुषा रिजवी के पति हैं। अनुषा के साथ मिलकर ही उन्‍होंने साल 2010 में चर्चित फिल्‍म 'पीपली लाइव' बनाई थी। 

 

सच सामने आने तक संघर्ष करेंगे: अनुषा रिजवी 

इस मामले पर अनुषा रिजवी ने एक बयान जारी कर अपना पक्ष रखा है। उनका कहना है कि महमूद फारुखी के खिलाफ एक शिकायत दर्ज कराई गई थी। जैसे ही उन्‍हें इस बार की जानकारी मिली वे खुद पुलिस के सामने उपस्थित हुए। जिसके बाद उन्‍हें हिरासत में लिया गया। अनुषा रिजवी ने फारुखी के खिलाफ हुई इस शिकायत को झूठा बताया है। उनका कहना है कि वह इस मामले पर कोई टिप्‍पणी नहीं करना चाहते क्‍योंकि केस की जांच चल रही है। वह अदालत के फैसले का इंतजार करेंगे, जहां मामले का पूरा सच सामने आ जाएगा। वह इस मामले का सच सामने आने तक संघर्ष करेंगे। 

 

 

 

 

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad