Advertisement

देश में कोरोना के 4 लाख 72 हजार से ज्यादा मामले, 14,907 लोगों की मौत, 24 घंटों में सबसे ज्यादा 16,922 केस

देश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। covid19india.org के मुताबिक, अब तक 4,72,985 संक्रमण के मामलों की पुष्टि...
देश में कोरोना के 4 लाख 72 हजार से ज्यादा मामले, 14,907 लोगों की मौत, 24 घंटों में सबसे ज्यादा 16,922 केस

देश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। covid19india.org के मुताबिक, अब तक 4,72,985 संक्रमण के मामलों की पुष्टि हो चुकी है। जबकि इस वायरस की वजह से अब तक 14,907 लोगों की मौत हो चुकी है। फिलहाल सक्रिय मामलों की संख्या 1,86,335 है। वहीं 2,71,688 लोग ठीक हो चुके हैं।

दिल्ली में रिकॉर्ड 3788 पॉजिटिव मामले, 70 हजार पार हुआ आंकड़ा

दिल्ली में बुधवार को कोरोना के रिकॉर्ड 3788 मामले सामने आए हैं और 64 लोगों की मौत हो गई। इसके साथ ही दिल्ली में संक्रमितों का आंकड़ा 70 हजार के पार हो गया है। वहीं अब तक 2365 लोगों की मौत हो चुकी है। इसके साथ ही आंकड़ा बढ़कर 70,390 हो गई है।

महाराष्ट्र में 3,899 नए मामले, 208 की मौत

महाराष्ट्र में कोरोना के मरीजों की संख्या एक लाख 42 हजार के पार पहुंच गई है। पिछले 24 घंटे में 3899 कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद मरीजों की संख्या 1,42,900 हो गई है जबकि 208 लोगों की मौत हो गई। राज्य में कोरोना के ऐक्टिव मरीजों की अब 62,354 रह गई है। अभी तक महाराष्ट्र में कोरोना के कुल 6739 मरीजों की मौत हुई है। कुल 4161 मरीज ठीक होकर घर गए। यानी कि अब ठीक होने वाले मरीजों की कुल संख्या 73,792 तक पहुंच गई है।मुंबई में 24 घंटे में 1144 मरीज सामने आए। अब मुंबई में कुल मरीजों की संख्या 69,528 तक पहुंच गई है। शहर में अभी तक कुल 3964 लोगों की मौत हो चुकी है।

48 घंटे में 185 पुलिसवालों को कोरोना

पिछले 48 घंटे में महाराष्ट्र में 185 पुलिसवाले कोरोना पॉजिटिव पाए गए। इनमें से 2 पुलिसकर्मियों की मौत हो चुकी है। महाराष्ट्र में कोरोना के चलते अब तक 51 पुलिसकर्मियों की मौत हो चुकी है। 3,239 पुलिस कर्मी ठीक होकर अपने घर लौट चुके हैं। कोरोना पॉजिटिव पुलिसकर्मियों की संख्या 4,288 पहुंच गई है जिसमें 998 ऐक्टिव केस हैं।

पश्चिम बंगाल में 445 नए मामले, 11 की मौत

पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस के 445 नए मामले सामने आए हैं और 11 लोगों की मौत हो गई। इसके साथ ही मरीजों की संख्या बढ़कर 15,173 हो गई है और 591 लोग अपनी जान गंवा चुकी है। मध्यप्रदेश में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 187 नए मामले सामने आए. इस तरह प्रदेश में कोविड-19 से अब तक संक्रमित पाये गये लोगों की संख्या 12,448 हो गयी है।

केरल में 152 नए मामले, ओडिशा में 282 को मिला कोरोना पॉजिटिव

केरल में कोरोना वायरस के अब तक एक दिन में सर्वाधिक 152 मामले बुधवार को सामने आए जिन्हें मिला कर राज्य में कोविड-19 से संक्रमित लोगों की संख्या 3,603 हो गई। उत्तराखंड में कोरोना के 33 नए मामले सामने आए हैं,सक्रिय मामलों की कुल संख्या 863 है। कोरोना से मरने वालों की संख्या 35 है।  ओडिशा में कोरोना वायरस संक्रमण के 282 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद राज्य में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 5 हजार 752 हो गई है। इसमें 1 हजार 740 सक्रिय मामले हैं और 3 हजार 988 ठीक हो चुके मामले हैं।

आंध्रप्रदेश में 10 मौतें

पिछले 24घंटों में आंध्र प्रदेश में कोरोना वायरस के 497 नए मामले सामने आए हैं और 10 मौतें हुई हैं। राज्य में अब कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 10,331 है जिसमें 5,423 सक्रिय मामले, 129 मौतें और 4,779 डिस्चार्ज हो चुके मामले शामिल हैं।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad