Advertisement

मोदी हुए मुलायम, जाएंगे सैफई

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव के पोते के तिलक समारोह में शिरकत करेंगे। मोदी की इस स्वीकृति के बाद सियासी गलियारों में तरह-तरह की चर्चाएं तेज होने लगी है।
मोदी हुए मुलायम, जाएंगे सैफई

मुलायम के पोते तेजप्रताप यादव की शादी राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव की बेटी से हो रही है।

मुलायम सिंह यादव के पैतृक गांव सैफई में होने वाले इस समारोह में मोदी के अलावा गृह मंत्री राजनाथ सिंह, अभिनेता अमिताभ बच्चन के अलावा कई हस्तियां शिरकत करेंगी।
जनता परिवार के एक होने की कवायद के बीच आयोजित हो रहे इस समारोह में प्रधानमंत्री की उपस्थिति सबको चैका रही है। दरअसल शादी समारोह का आयोजन दिल्ली में हो रहा है लेकिन मोदी सैफई में मौजूद रहेंगे इससे लोगों को आश्चर्य हो रहा है। सैफई में तिलक समारोह की तैयारियां जोरों पर चल रही है।
लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के हाथों करारी हार का स्वाद चख चुके समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष शादी समारोह के जरिए मोदी से अच्छा संबंध बनाना चाहते हैं। इसलिए जैसे ही उनको निमंत्रण मिला उन्होंने तुरंत स्वीकार कर लिया।
बताया जा रहा है कि इसके लिए एसपीजी की टीम पहले से ही सैफई पहुंच चुकी है और सुरक्षा इंतजामों का जायजा ले रही है। समारोह के लिए छह सौ वर्गमीटर के खास जर्मन पंडाल लगाए जा रहे हैं। समाजवादी पार्टी इस तरह के आयोजन से सुर्खियां बटोरती रही है। यह आयोजन भी काफी सुर्खियों वाला होगा। सपा मुखिया का जन्मदिन रामपुर में पूरे धूमधाम से मनाया गया था तब यह चर्चाएं तेज थी कि आखिर यह कौन सा समाजवाद है।
लेकिन इस समारोह को भी धूमधाम से मनाने की तैयारी चल रही है। शनिवार को होने वाले इस आयोजन को लेकर सबकी निगाहें टिकी हुई हैं।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad