Advertisement

मोदी ने साल भर की कामयाबी दिखाने में झोंकी ताकत

सरकार की पहली सालगिरह के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रचार की व्‍यापक रणनीति तैयार कराई है। सबसे ज्‍यादा जोर नई योजनाओं के फायदे गिनाने और किसान विरोधी छवि से बाहर निकलने पर रहेगा। मथुरा में रैली कर खुद मोदी अपनी उपलब्धियों की झांकी पेश करेंगे। इस मौके पर किसी बड़ी योजना का ऐलान भी हो सकता है।
मोदी ने साल भर की कामयाबी दिखाने में झोंकी ताकत

नई दिल्‍ली। भारी भरकम उम्‍मीदों और दावों के साथ सत्‍ता में आई मोदी सरकार अपने पहले इम्तिहान में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती है। इसलिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विदेश दौरे से वापस लौटते ही पूरा जोर सरकार की सालगिरह पर लगा दिया है। बुधवार को उन्‍होंने सरकार के वरिष्‍ठ मंत्रियों की बैठक बुलाकर साल भर की उपलब्धियों को जोर-शोर के साथ जनता तक पहुंचाने का खाका तैयार कर लिया है। पार्टी से जुड़े सूत्रों का कहना है कि पिछले कुछ समय से सरकार जिस तरह विपक्ष के हमलों से घिरती नजर आई है, उससे प्रधानमंत्री नाखुश हैं। इसलिए उन्‍होंने उपलब्धियों के प्रचार की कमान खुद संभाल ली है। आगामी 25 मई को नरेंद्र मोदी मथुरा में पंडित दीनदयाल उपाध्‍याय के गांव नंगला चंद्रभान में एक विशाल रैली करेंगे। इस दिन को 'जन कल्‍याण पर्व' के तौर पर मनाया जाएगा। इस मौके पर प्रधानमंत्री मेक इन इंडिया की तर्ज पर किसी नई योजना का ऐलान भी कर सकते हैं।

 

प्रधानमंत्री ने कैबिनेट के सभी वरिष्‍ठ मंत्रियों को अपने-अपने मंत्रालयों की उपलब्धियां जनता तक पहुंचाने की जिम्‍मेदारी सौंपी है। इस‍की शुरुआत 22 मई को वित्‍त मंत्री अरुण जेटली की प्रेस कांफ्रेंस से होगी। इसके बाद हर दूसरे दिन कोई न कोई मंत्री प्रेस कांफ्रेंस कर अपने कामकाज का ब्‍योरा पेश करेगा। इस तरह मोदी सरकार की पहली सालगिरह का जश्‍न करीब दो हफ्ते तक चलेगा। जिसमें सरकार के साथ-साथ पार्टी के पदाधिकारी भी जुटेंगे। इस सिलसिले में भाजपा प्रवक्‍ताओं की एक मीडिया वर्कशॉप भी हुई है। जेटली के बाद 23 मई को गृह मंत्री राजनाथ सिंह, 27 मई को वाणिज्‍य मंत्री निर्मला सीतारमन, 28 मई को ऊर्जा मंत्री पीयूष गोयल, 31 मई को विदेश मंत्री सुषमा स्वराज, 2 जून को कृषि मंत्री राधामोहन सिंह और 3 जून को सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी प्रेस कांफ्रेंस करेंगे। 

 

10 करोड़ सदस्‍यों तक पहुंचेगा रिपोर्ट कार्ड

मोदी सरकार की कामयाबी का संदेश जमीनी स्‍तर तक पहुंचाने के लिए सरकार अपना रिपोर्ट कार्ड तैयार कर रही है। संवाद नाम की इस पुस्तिका को भाजपा के 10 करोड़ सदस्‍यों में बांटा जाएगा। इसके अलावा 10-12 प्रमुख मंत्रालय अपनी उपलब्धियों पर अलग से भी पुस्तिका और ई-बुक भी प्रकाशित करेंगे। इसमें सरकार को पूरा जोर नई योजनाओं के प्रचार के साथ-साथ भूमि अधिग्रहण विधेयक के फायदे गिनाने और कारपोरेट हितैषी छवि को बदलने पर रहेगा।

 

देश भर में 100 जगह 'युवा संवाद' 

सरकार की वर्षगांठ के मौके पर हर दो-तीन लोकसभा क्षेत्रों में एक जनसभा करने की योजना है। भारतीय जनता युवा मोर्चो के अध्‍यक्ष अनुराग ठाकुर ने बताया कि देश में 100 जगह 'युवा संवाद' का आयोजन किया जाएगा जो केंद्र सरकार की उपलब्धियों को जनता तक ले जाने के लिए सेतु का काम करेगा। पहले 'युवा संवाद' की शुरुआत आज दिल्‍ली से हुई है। भाजपा के 150 से ज्‍यादा प्रवक्‍ता को खास ट्रेनिंग दी गई है, जो देश भर में 500 से ज्‍यादा प्रेस कांफ्रेंस करेंगे। टीम इंडिया की तर्ज पर भाजपा शासित कई राज्‍यों के मुख्‍यमं‍त्री भी इस जश्‍न में शामिल हो सकते हैं। पार्टी के सभी सांसदों को 26 मई से 1 जून के दौरान अपने क्षेत्र में मौजूद रहने को कहा गया है।

 

समाने आ सकते हैं कई सर्वे

पिछले कुछ समय से विपक्ष जिस तरह सरकार की नाकामियों पर हमलावर हुआ है, उससे निपटने के लिए व्‍यापक प्रचार रणनीति बनाई गई है। भाजपा से जुड़े सूत्रों की मानें तो अगले कुछ दिनों में सरकार के कामकाज पर कई सर्वे सामने आ सकते हैं। जिनमें संभवत: सरकार के कामकाज को संतोषजनक बताया जाएगा।

 

वर्षगांठ के लिए गढ़े नए नारे

मोदी सरकार की सालगिरह के मौके पर कई नारे तैयार किए गए हैं, जिनके इर्द-गिर्द पूरा प्रचार अभियान आगे बढ़ेगा। 'अबकी बार, मोदी सरकार' की तर्ज पर 'मोदी सरकार, विकास लगातार' का नारा दिया गया है। इसके अलावा 'वर्ष एक, शुरुआत अनेक' का नारा भी इस दौरान खूब उछलेगा। सोशल मीडिया के लिए '365 अच्‍छे दिन' और '10 साल बनाम 10 महीने' के जुमले तैयार किए गए हैं।

 

मल्‍टीमीडिया रणनीति

सरकार की उपलब्धियों की झांकी दिखाने के लिए भाजपा सरकार और पार्टी ने मल्‍टीमीडिया रणनीति तैयार की है। इसके तहत सोशल मीडिया पर सभी मंत्रालय, मंत्री और पार्टी पदाधिकारी ट्वीट व पोस्‍ट कर विरोधियों के खिलाफ बढ़त बनाने का प्रयास करेंगे। जबकि टीवी चैनलों के लिए सरकार की योजनाओं व उपलब्धियों के खास वीडियो तैयार किए गए हैं। जबकि सरकार के मंत्री ब्‍लॉग,  इंटरव्‍यू और प्रेस कांफ्रेंस के जरिए अपनी बात जनता तक पहुंचाएंगे। इस दौरान कई मंत्री सोशल मीडिया पर जनता से सीधे संवाद के कार्यक्रम भी आयोजित कर सकते हैं।

 

 

 

 

 

 

 

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad