Advertisement

पर्रिकर बोले, 'शहादत महानता है, लेकिन जरूरी नहीं कि दुश्मनों से लड़ते वक्त जान दे दें'

गोवा के मुख्यमंत्री और पूर्व रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने रविवार को कहा कि शहादत महानता है। देश के...
पर्रिकर बोले, 'शहादत महानता है, लेकिन जरूरी नहीं कि दुश्मनों से लड़ते वक्त जान दे दें'

गोवा के मुख्यमंत्री और पूर्व रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने रविवार को कहा कि शहादत महानता है। देश के लिए कुर्बान होना जरूरी है, लेकिन इसके ये मायने नहीं कि जब आप लड़ने जाएं तो जान दे दें। बेहतर होगा कि आप अपने दुश्मन को मारिए।

एएनआई के मुताबिक गोवा में मैराथन रेस के कार्यक्रम में पर्रिकर ने कहा कि रक्षा मंत्री रहने के दौरान मेरी हमेशा यही कोशिश रही कि कम से कम लोगों की जान जाए। उन्होंने कहा, "मैंने जवानों से यही कहा कि खुद की जान देने से बेहतर है कि दुश्मन को मारो।"  रक्षा मंत्री ने कहा, "देश के लिए सबकुछ कुर्बान करना अच्छी बात है लेकिन इसका ये मतलब नहीं कि आप खुद ही मारे जाएं। हमारा मकसद दुश्मन को मारना होना चाहिए।"

उन्होंने आगे कहा कि जवान हमारी सीमाओं की सुरक्षा के लिेए जो करते हैं, उसे भुलाया नहीं जा सकता।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad