Advertisement

लोया केस: हाईकोर्ट से सुप्रीम कोर्ट ट्रांसफर होंगी सभी याचिका

सीबीआई जज बीएच लोया की संदिग्ध मौत को लेकर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई शुरू हो गई है। सोमवार को सुनवाई के...
लोया केस: हाईकोर्ट से सुप्रीम कोर्ट ट्रांसफर होंगी सभी याचिका

सीबीआई जज बीएच लोया की संदिग्ध मौत को लेकर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई शुरू हो गई है। सोमवार को सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दिया है कि किसी भी हाईकोर्ट में अब जज लोया से जुड़े मामले की सुनवाई नहीं होगी। बॉम्बे हाईकोर्ट में जो दो याचिकाएं लंबित हैं, उन्हें भी सुप्रीम कोर्ट स्थानातंरित किया जाए।

कोर्ट ने दोनों पक्षकारों से कहा है कि वे अपने दस्तावेज सीलबंद कर कोर्ट को सौंपे। मामले की अगली सुनवाई 2 फरवरी, दोपहर दो बजे होगी।

सुप्रीम कोर्ट के प्रधान न्यायाधीश दीपक मिश्रा और न्यायमूर्ति ए एम खानविलकर और न्यायमूर्ति डीवाई चंद्रचूड़ की पीठ इस मामले की सुनवाई कर रही है।

बता दें कि कांग्रेसी नेता तहसीन पूनावाला और महाराष्ट्र के एक पत्रकार बंधुराज संभाजी लोने ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर जज लोया की मौत की स्वतंत्र जांच की मांग की है।

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad