Advertisement

एलओसी पर घुसपैठ रोकने में तीन जवान शहीद, चार आतंकी मारे

जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा पर घुसपैठ की कोशिश कर रहे चार आतंकियों को सुरक्षा बलों ने मार गिराया है। इस ऑपरेशन में अब तक सेना के तीन जवान शहीद हो गए।
एलओसी पर घुसपैठ रोकने में तीन जवान शहीद, चार आतंकी मारे

जम्मू-कश्मीर के हंदवाड़ा में आतंकियों ने शनिवार को आतंकियों ने घुसपैठ का प्रयास किया। मिली जानकारी के मुताबिक, नौगाम सेक्टर में एलओसी पर आतंकियों का एक समूह घुसपैठ की कोशिश कर रहा था। कुछ आतंकियाेें के जंगल में छिपे हाेेनेे की खबर भी मिली है। यह इलाका जंगलों से घिरा हुआ है, इस कारण घुसपैठियोंं के खिलाफ कार्रवाई में सुरक्षा बलों को काफी दिक्कताेें का सामना करना पड़ा।

घुसपैठियों के खिलाफ शनिवार से शुरू हुआ ऑपरेशन रविवार को भी जारी रहा। इसमें 3 जवान शहीद हो गए है। सुरक्षा बलाेेंं ने जवाबी कार्रवाई में चार आतंकियों को मार गिराया। आतंकियों से भारी तादाद में हथियार और गोला बारूद जब्त किया गया है। 

हाल ही में रक्षा मंत्री अरुण जेटली ने कश्मीर में एलओसी का एरियल सर्वे किया था। उन्होंने उत्तर कश्मीर में एक फॉरवर्ड पोस्ट पर जवानों और अफसरों से मुलाकात किया था साथ ही एलओसी पर सुरक्षा का जायजा भी लिया था।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad