Advertisement

कोरोना वायरस: संक्रमण के नए मामलों में मामूली वृध्दि, बीते दिन आए 30,757 केस, 541 मरीजों की मौत

देश में कोविड 19 संक्रमण के मामलों में उतार-चढ़ाव जारी है। पिछले 24 घंटों में 30,757 नए कोविड मामले दर्ज हुए...
कोरोना वायरस: संक्रमण के नए मामलों में मामूली वृध्दि, बीते दिन आए 30,757 केस, 541 मरीजों की मौत

देश में कोविड 19 संक्रमण के मामलों में उतार-चढ़ाव जारी है। पिछले 24 घंटों में 30,757 नए कोविड मामले दर्ज हुए हैं। जबकि 541 मरीजों ने इस घातक संक्रमण की वजह से दम तोड़ा है और 67,538 लोगों ने कोरोना को मात दी है।

सक्रिय मामले: 3,32,918
पॉज़िटिविटी रेट: 2.61%
कुल डिस्चार्ज: 4,19,10,984
कुल वैक्सीनेशन: 1,74,24,36,288

बता दें कि रिकवरी रेट फिलहाल 98.03 फीसदी है। जबकि दैनिक पोजिटिविटी रेट 2.61 प्रतिशत है। वहीं सप्ताहिक पोजिटिविटी रेट 3.04 फीसदी है। पिछले 24 घंटे में 34,75,951 टीकाकरण हुआ। अब तक कुल 1,74,24,36,288 वैक्सीनेशन हो चुका है।

इस बीच केंद्र ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से कहा है कि वे अपने क्षेत्रों में कोरोना के नए मामलों की प्रवृत्ति और पॉजिटिविटी रेट पर विचार करने के बाद अतिरिक्त कोविड प्रतिबंधों की समीक्षा करें। केंद्र ने कहा है कि देशभर में कोरोना वायरस के मामलों में कमी देखी जा रही है, इस लिहाज से अगर राज्य चाहें तो वे अतिरिक्त प्रतिबंधों को हटा भी सकते हैं।

बुधवार को सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्य सचिवों और मुख्य प्रशासकों को भेजे गए एक पत्र में, केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने कहा कि भारत में कोरोना वायरस के मामलों में 21 जनवरी से निरंतर गिरावट देखी जा रही है। पिछले सप्ताह के दौरान औसत दैनिक मामले 50,476 थे, और पिछले 24 घंटों में 27,409 नए मामले सामने आए। पॉजिटिविटी रेट भी बुधवार को घटकर 3.63 प्रतिशत रह गई।

भूषण ने पत्र में कहा कि कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए कई राज्यों ने राज्य की सीमाओं पर प्रतिबंध लगाए हुए थे। हालांकि लोगों की आवाजाही और आर्थिक गतिविधियां भी उतनी ही ज़रूरी हैं, इसलिए राज्य प्रतिबंधों में ढील दे सकते हैं।

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad