Advertisement

कोविड 19 का विकराल रूप: देश में संक्रमण के नए केस तीन लाख के करीब, मौतों की तादाद दो हजार के पार

देश में कोविड 19 का संक्रमण लगातार फैलता जा रहा है। अब जहां संक्रमण के नए मामले तीन लाख के करीब पहुंच गए...
कोविड 19 का विकराल रूप: देश में संक्रमण के नए केस तीन लाख के करीब, मौतों की तादाद दो हजार के पार

देश में कोविड 19 का संक्रमण लगातार फैलता जा रहा है। अब जहां संक्रमण के नए मामले तीन लाख के करीब पहुंच गए हैं। वहीं मौतों की संख्या भी दो हजार को पार कर गई है।

भारत में पिछले 24 घंटे में 2,95,041 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,56,16,130 हुई। 2,023 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 1,82,553 हो गई है।  वहीं देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 21,57,538 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,32,76,039 है।

जबकि देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस की 29,90,197 वैक्सीन लगाई गईं, जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 13,01,19,310 हुआ।  बता दें कि भारत में कल तक कोरोना वायरस के लिए कुल 27,10,53,392 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 16,39,357 सैंपल कल टेस्ट किए गए।

इन राज्यों में हाल बेहाल

 

महाराष्ट्र में कोरोना सक्रिय मामले 6.82 लाख के पार

 

देश में कोरोना महामारी से सबसे गंभीर रूप से प्रभावित महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों के दौरान 62 हजार से अधिक नये मामले सामने आये तथा 519 और मरीजों की मौत हुयी जबकि चिंता की बात यह है कि सक्रिय मामले 6.82 लाख के पार पहुंच गये हैं।
राज्य में नये मामलों की तुलना में स्वस्थ मरीजों की संख्या कम होने से सक्रिय मामलों में भारी वृद्धि दर्ज की गयी है। इस दौरान सक्रिय मामलों में 7,336 की और वृद्धि होने से इनकी संख्या मंगलवार को बढ़ कर 6,83,856 तक पहुंच गयी जो पूरे देश में सर्वाधिक है।
राज्य में इस दौरान संक्रमण के सर्वाधिक (पूरे देश में) 62,097 नये मामले सामने आने से संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 39 लाख के पार 39,60,359 पहुंच गयी है।
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार इसी अवधि में 54,224 और मरीजों के स्वस्थ होने से इस संक्रमण से निजात पाने वालों की संख्या बढ़कर 32,13,464 हो गयी है तथा सबसे अधिक 519 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा 61,343 तक पहुंच गया।
गौरतलब है कि महाराष्ट्र देश में कोरोना संक्रमण की चपेट में आने के बाद कुल मामलों, सक्रिय मामलों, कुल स्वस्थ होने वालों और इस वायरस से होने वाली मौत के मामले में पहले स्थान पर है।

 

दिल्ली में कोरोना के 28000 से अधिक नये मामले, 277 की मौत

 

राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटे के दौरान भी कोरोना वायरस के मामलों में भारी वृद्धि जारी रही और इस दौरान 28,000 से अधिक नये मामले सामने आये तथा 277 और मरीजों की मौत हुई जबकि सक्रिय मामले 8,600 से अधिक और बढ़कर 85,000 के पार पहुंच गये।
दिल्ली में मंगलवार को सक्रिय मामले 8,688 और बढ़कर 76,887 पहुंच गये। राजधानी में नये मामलों की तुलना में स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या में कमी होने से सक्रिय मामलों में यह वृद्धि दर्ज की गयी है।
दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग की ओर से आज जारी बुलेटिन के अनुसार इस अवधि में 28,395 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या नौ लाख के पार 9,05,541 तक पहुंच गयी है जबकि 19,430 और मरीजों के स्वस्थ होने से कोरोना मुक्त लोगों की संख्या बढ़कर आठ लाख के पार 8,07,328 हो गयी। राजधानी में मरीजों के स्वस्थ होने की दर आज आंशिक रूप से घट कर 89.15 फीसदी पर आ गयी।
इस दौरान 277 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा 12,638 पर पहुंच गया। राजधानी में मृत्यु दर महज 1.40 फीसदी रह गयी है। मृतकों के मामले में देशभर में दिल्ली चौथे स्थान पर है।
राजधानी में पिछले 24 घंटों के दौरान 86,526 नमूनों का परीक्षण किया गया। इसके साथ ही अब तक हुई जाँच संख्या बढ़कर 2.67 करोड़ के पार पहुंच गयी है। प्रत्येक 10 लाख आबादी पर जाँच का औसत 8,63,433 है।
इस बीच राजधानी में निषिद्ध क्षेत्रों की संख्या बढ़ कर 17,151 पहुंच गयी है जो सोमवार को 15,039 थी।

 

छत्तीसगढ़ में 181 मौतें, 15,625 नए मामले

 

छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों के दौरान 15,625 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है। राज्य में संक्रमितों की संख्या 5,74,299 हो गई है।

 

राज्य के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि आज संक्रमण के 15,625 मामले सामने आए हैं। इनमें रायपुर जिले से 2225, दुर्ग से 1679, राजनांदगांव से 825, बालोद से 413, बेमेतरा से 200, कबीरधाम से 279, धमतरी से 472, बलौदाबाजार से 1036, महासमुंद से 450, गरियाबंद से 347, बिलासपुर से 1330, रायगढ़ से 998, कोरबा से 990, जांजगीर चांपा से 985, मुंगेली से 379, गौरेला पेंड्रा मरवाही से 209, सरगुजा से 636, कोरिया से 329, सूरजपुर से 268, बलरामपुर से 230, जशपुर से 393, बस्तर से 220, कोंडागांव से 112, दंतेवाड़ा से 48, सुकमा से 24, कांकेर से 473, नारायणपुर से 23, बीजापुर से 48 और अन्य राज्य से चार मामले हैं। उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ में अब तक 5,74,299 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। 4,42,337 मरीज इलाज के बाद संक्रमण मुक्त हुए हैं, राज्य में 1,25,688 मरीज उपचाराधीन हैं। राज्य में वायरस से संक्रमित 6274 लोगों की मौत हुई है। राज्य के रायपुर जिले में सबसे अधिक 1,20,862 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि की गई है। जिले में कोरोना वायरस संक्रमित 1778 लोगों की मौत हुई है।

 

यूपी में 29,754 नए मामले, 162 मौतें

 

उत्तर प्रदेश में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण से 162 और मरीजों की मौत हो गई जबकि कोविड-19 के 29,754 नये सामले सामने आये। अपर मुख् य सचिव स्वास्थ्य व चिकित्सा अमित मोहन प्रसाद ने मंगलवार को पत्रकारों को बताया कि पिछले 24 घंटे में 162 और संक्रमितों की मौत होने के बाद अब तक मरने वाले संक्रमितों का आंकड़ा दस हजार से अधिक हो गया है। उन्होंने बताया कि राज् य में अब तक कुल 10,159 संक्रमितों ने अपनी जान गंवाई है। प्रसाद ने बताया कि पिछले 24 घंटे में 29,754 नये मामले आने के बाद राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 9,09,405 हो गई है। उन्होंने बताया कि राज्य में इस समय 2,23,544 मरीज उपचाराधीन हैं जबकि पिछले 24 घंटे में 14,391 से अधिक रोगियों को उपचार के बाद घर भेजा गया है। उन्होंने बताया कि अब तक राज्य में 6,75,702 लोग कोरोना वायरस संक्रमण से स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं। प्रसाद के अनुसार राज्य में 2,23,544 उपचाराधीन मरीजों में 1,76,760 पृथकवास में अपना उपचार करा रहे हैं जबकि 4,455 का निजी अस्पतालों और बाकी का सरकारी अस्पतालों में उपचार चल रहा है। अपर मुख् य सचिव ने बताया कि राज्य में कोविड-19 के अब तक 3.86 करोड़ से अधिक नमूनों की जांच की गई है जिसमें सोमवार को दो लाख से अधिक नमूनों की जांच शामिल है।

 

कर्नाटक में कोरोना के 21700 से अधिक नये मामले, 149 की मौत

 

कर्नाटक में पिछले 24 घंटों के दौरान भी कोरोना वायरस संक्रमण का प्रकोप जारी रहा। इस दौरान कोरोना के 21,700 से अधिक नये मामलों के मुकाबले स्वस्थ होने वालों की संख्या में गिरावट होने से सक्रिय मामले 1.59 लाख की संख्या को पार कर चुका है।
राज्य में मंगलवार को 21,794 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 11.98 लाख से अधिक हो गयी है। लेकिन चिंता की बात यह है कि स्वस्थ होने वालाें की संख्या में कमी होने से सक्रिय मामले बढ़ कर 1.59 लाख के पार पहुंच गये।
कोरोना सक्रिय मामलों के मामले में कर्नाटक का उत्तर प्रदेश के बाद तीसरा स्थान है जबकि संक्रमण के मामले में कर्नाटक, केरल के बाद तीसरे स्थान पर ही है जबकि महाराष्ट्र पहले स्थान पर है। कोरोना वायरस के कारण हुई मौताें के मामले में कर्नाटक अब महाराष्ट्र के बाद दूसरे स्थान पर आ गया है।
आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक राज्य में संक्रमितों की संख्या 11,98,644 हो गयी है। इस दौरान 4,571 और मरीजों के स्वस्थ होने से रोगमुक्त लोगों की संख्या बढ़कर 10,25,821 हो गयी है। इसी अवधि में 149 और लोगों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा 13,646 हो गया है।
नये मामलों की तुलना में स्वस्थ लोगों की संख्या में भारी कमी होने के कारण सक्रिय मामलों में वृद्धि दर्ज की गयी है। राज्य में  सक्रिय मामले 17,074 और बढ़ कर अब 1,59,158 पहुंच गये हैं।
गौरतलब है कि कोरोना वायरस संक्रमण के सक्रिय मामलों में कर्नाटक पूरे देश में उत्तर प्रदेश के बाद तीसरे स्थान पर है। महाराष्ट्र में हालांकि सक्रिय मामले बढ़कर 6.83 लाख के पार पहुंच गये हैं।

 

मध्यप्रदेश में 12727 मामले, 77 मरीजों की मौत

 

मध्यप्रदेश में मंगलवार को कोविड-19 के 12727 नए मामले सामने आए जिससे प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित पाए गए लोगों की कुल संख्या बढ़कर 4,33,704 हो गई। राज्य में पिछले 24 घंटे में संक्रमण से 77 और मरीजों की मौत हो गई। प्रदेश में इस बीमारी मरने वालों की संख्या बढ़कर 4,713 हो गयी है। यह जानकारी मध्यप्रदेश स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने दी है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में मंगलवार को कोविड-19 के 1753 नये मामले इंदौर में आये, जबकि भोपाल में 1694, ग्वालियर में 1061 एवं जबलपुर में 874 नये मामले आये।अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में कुल 4,33,704 संक्रमितों में से अब तक 3,50,720 मरीज स्वस्थ होकर घर चले गये हैं और 78,271 मरीजों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है।उन्होंने कहा कि मंगलवार को 8937 रोगियों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।

 

राजस्थान में कोरोना के 12201 नये मामले, 64 लोगों की मौत

 

राजस्थान में वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण के 12 हजार 201 नये मामले सामने आने के साथ ही इसकी संख्या बढ़कर आज चार लाख 38 हजार 785 हो गयी वहीं 64 संक्रमितों की मौत के बाद मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 3268 हो गया है।
     चिकित्सा एवं स्वास्थ्य निदेशालय की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश में सर्वाधिक 1875 नये कोरोना संक्रमित राजधानी जयपुर में सामने आये है। इसके अलावा जोधपुर में 1545, कोटा में 1382, उदयपुर में 932, अलवर में 650 नये मामले सामने आये है।
   रिपोर्ट के अनुसार भीलवाडा,सिरोही में 475-475, अजमेर में 439, बीकानेर में 401, डूंगरपुर में 355, पाली में 340, धौलपुर में 202, चित्तौडगढ़ में 214, सीकर में 218, राजसमंद में 251, सिरोही में 475, प्रतापगढ़ में 93, दौसा में 244, बारां में 255, सवाई माधोपुर में 106, झालावाड़ में 123, झुंझुनू में 138, भरतपुर में 90, नागौर में 185, श्रीगंगानगर मे 28, चुरू में 205, करौली में 100, जालोर में 65, हनुमानगढ़ में 141, टोंक में 175, बाड़मेर में 110, बांसवाड़ा में 120, जैसलमेर में 65 तथा बूंदी में 134 नये मामले सामने आये है। रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढकर 85,571 हो गई। प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान जोधपुर में 17, कोटा में 10, जयपुर में नौ, उदयपुर में सात, अलवर-बीकानेर-चित्तोडगढ-दौसा में दो-दो, अजमेर, भीलवाडा, बूंदी,चूरू, डूंगरपुर, झालावाड, झुंझुनूं, नागौर, पाली, राजसमंद, सवाईमाधोपुर, सीकर, टोंक में एक-एक संक्रमित की मौत हो गयी।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad