Advertisement

देश में पहली बार एक दिन में आए 32 हजार से ज्यादा कोरोना मामले, 10 लाख के करीब पहुंचा संक्रमितों का आंकड़ा

चीन के वुहान शहर से शुरू हुआ कोरोना वायरस का संक्रमण अब लगभग पूरे देश में अपना पांव पसार चुका है और इस...
देश में पहली बार एक दिन में आए 32 हजार से ज्यादा कोरोना मामले, 10 लाख के करीब पहुंचा संक्रमितों का आंकड़ा

चीन के वुहान शहर से शुरू हुआ कोरोना वायरस का संक्रमण अब लगभग पूरे देश में अपना पांव पसार चुका है और इस वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या में दिन पर दिन बढ़ोतरी होती जा रही है।देशभर में इस वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या नौ लाख 70 हजार से अधिक हो गई है। covid19india.org के मुताबिक, देश में कोरोना के अब तक 9,70,169 केस दर्ज हो चुके हैं जिनमें 6,13,735 लोग ठीक हो चुके हैं। हालांकि इनमें से 24,929 लोगों की मौत हो चुकी है। देश में अभी 3,31,116 एक्टिव केस हैं। इसी तरह महाराष्ट्र में 24 घंटे में 7,975 नए मामले सामने आने के साथ ही कुल मरीजों की संख्या 2,75,640 हो गई है। वहीं, राजधानी दिल्ली की बात करें तो यहां 1,647 नए मामले आने के बाद कोरोना के कुल मरीजों की संख्या 1,16,993 हो गई है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में अबतक 9 लाख 68 हजार 876 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। इनमें से 24,915 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 6 लाख 12 हजार लोग ठीक भी हुए हैं। पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 32 हजार 695 नए मामले सामने आए और 606 मौतें हुईं।

महाराष्ट्र में कोरोना के 7,975 नए मामले, 233 और मौतें

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के नए मामले एक बार फिर छह हजार से अधिक आए हैं। Covid19india.org के मुताबिक राज्य में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 7,975 नए मामले सामने आने के साथ कुल मरीजों की संख्या 2,75,640 पहुंच गई है। इसके साथ-साथ राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण से 233 और लोगों की मौत हुई है, जिससे राज्य में मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 10,928 हो चुका है।

वहीं, मुंबई में कोरोना वायरस के 1374 नए मामले सामने आने के साथ ही संक्रमितों की संख्या 96,474 हो गई है। शहर में महामारी के कारण मरने वालों की संख्या 5,467 हो गई है। वहीं, कोरोना वायरस के 22,773 मरीजों का इलाज चल रहा है। अब तक 67,830 मरीज ठीक हो चुके हैं या उन्हें अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई है।

पुणे में संक्रमितों की संख्या 2,110 हुई

महाराष्ट्र के पुणे जिले में कोरोना वायरस के 2,110 नए ममाले सामने आने के साथ यहां कुल संक्रमितों की संख्या 44,202 पहुंच गई। कोरोना के कारण अब तक 1,200 लोगों की मौत हो चुकी है।

तमिलनाडु में 4 हजार से अधिक नए मामले, 68 की मौत

तमिलनाडु में पिछले 24 घंटे में 4,496 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में  संक्रमितों की संख्या 1,51,820 हो गई है। राज्य में अब तक इस महामारी से 2167 लोगों की मौत भी हो चुकी है। इसी तरह आंध्र प्रदेश में 2,432 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों का आंकड़ा 35,451 पर पहुंच गया है। केरल में 623 नए मामले सामने आने के बाद कोरोना मरीजों की संख्या 9,554 हो गई है। 

दिल्ली में 1647 नए मामले, 41 लोगों की मौत

राजधानी दिल्ली में भी कोरोना केस कम होने का नाम नहीं ले हा है और पिछले 24 घंटे में 1,647 मामले रिकॉर्ड हुए। इस तरह से दिल्ली में कोरोना के कुल मामले बढ़कर 1,16,933 हो गए हैं। दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 41 मरीजों की मौत भी हुई। इस तरह से दिल्ली में कुल मौत का आंकड़ा 3,487 तक पहुंच गया। हालांकि दिल्ली में अब तक कुल 95,699 लोग ठीक हो चुके हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, महाराष्ट्र, दिल्ली और तमिलनाडु शुरुआत से ही अतिसंवेदनशील हैं। महाराष्ट्र में पहले दिन से ही कोरोना का ग्राफ बढ़ रहा है। जबकि दिल्ली और तमिलनाडु में उतार-चढ़ाव देखने को मिले हैं। यही वजह है कि अप्रैल माह के पहले सप्ताह तक दिल्ली दूसरे स्थान पर थी। इसके बाद मई तक तमिलनाडु और उसके बाद फिर दिल्ली वापस आई थी। अब तमिलनाडु एक बार फिर दूसरे स्थान पर पहुंच गया है।

गुजरात में कोरोना के 925 नए मामले, 10 और की मौत

गुजरात में भी संक्रमितों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। राज्य में अब तक 44,648 संक्रमित पाए जा चुके हैं। बुधवार को 925 नए मामले सामने आए। राज्य में 10 नई मौत के साथ अब तक इस वायरस से 2,080 मरीजों की जान जा चुकी है।

उत्‍तर प्रदेश में 1,659 नए मामले

आबादी के लिहाज से देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में भी कोरोना महामारी पर रोक लगती नजर नहीं आ ही है। नए मामले लगातार बढ़ रहे हैं। राज्य में और 1,659 नए केस मिले हैं और मरीजों का आंकड़ा 41,383 पर पहुंच गया है। राज्य में 29 नई मौत दर्ज होने के साथ ही अब तक 1,012 लोगों की मौत भी हो चुकी है।

मध्य प्रदेश में 638 नए मामले

मध्य प्रदेश में 638 नए केस के साथ अब तक 19,643 संक्रमित मिल चुके हैं। राजस्थान में 866 केस मिले हैं। राज्य में अब तक 26,437 मरीज सामने आ चुके हैं। जबकि, ओडिशा में 618 नए मरीजों के साथ 14,898 मरीज संक्रमित पाए जा चुके हैं।

छत्तीसगढ़ में 177 नए मामले

छत्तीसगढ़ में बुधवार को कोरोना वायरस के 177 नए मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4,556 हो गई। इससे एक दिन पहले राज्य में 105 नए मामले सामने आए। राज्य के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि 105 नए मामलों की पुष्टि की गई है। इनमें बिलासपुर, सुकमा और नारायणपुर से 18-18, सरगुजा से 12, रायपुर से नौ, बलरामपुर से आठ मरीज शामिल हैं।

राज्य में 1212 मरीजों का इलाज किया जा रहा है। राज्य में इस वायरस से संक्रमित अब तक 20 लोगों की मौत हुई है। अधिकारियों ने बताया कि राज्य के सभी 28 जिलों में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले दर्ज किए गए हैं। अधिकारियों ने बताया कि राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के सबसे अधिक 841 मामले रायपुर जिले में आए हैं। उन्होंने बताया कि अब तक जिन जिलों में 10 से कम मामले दर्ज किए गए हैं उनमें गौरेला-पेंड्रा-मरवाही (सात) और कोंडागांव (आठ) शामिल हैं।

कोरोना प्रभावित देशों की सूची में भारत तीसरे स्थान पर

बता दें दुनिया भर में कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित देशों की सूची में भारत तीसरे स्थान पर आ गया है। इस सूची में 36 लाख 16 हजार से ज्यादा संक्रमितों के साथ अमेरिका पहले, ब्राजील (19 लाख 70 हजार से ज्यादा) दूसरे और भारत (9 लाख 70 हजार) तीसरे स्थान पर है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad