Advertisement

उत्तराखंड में भारी बारिश : बादल फटने से 29 की मौत, अभी जारी रहेगी बारिश

उत्तराखंड में लगातार हो रही भारी बारिश, बादल फटने और बाढ़ से अब तक 29 लोगों के मारे जाने की पुष्टि हुई है। वहीं मरने वालों की तादाद और बढ़ने की आशंका जताई जा रही है। पिथौरागढ़ से ही 11 लोगों के मरने की ख़बर है, जिनमें 3 बच्चे भी शामिल हैं। वहीं कई लोग लापता बताए जा रहे हैं।
उत्तराखंड में भारी बारिश : बादल फटने से 29  की मौत, अभी जारी रहेगी बारिश

बारिश के चलते शारदा सहित राज्य की कई नदियां उफ़ान पर हैं। एनडीआरएफ, सेना और आईटीबीपी की टीमें लगातार राहत और बचाव कार्य में लगी हुई हैं। चार धाम यात्रा अभी रोक दी गई है। मुख्यमंत्री हरीश रावत ने पीड़ित परिवारों को 2 लाख रुपये के मुआवज़े का ऐलान किया है। ज्यादा चिंता की बात यह है कि अगले रविवार और सोमवार को भी भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। अगले 24 घंटे में अल्मोड़ा,  नैनीताल,  पिथौरागढ़,  ऊधमसिंह नगर,  चमोली,  रुद्रप्रयाग,  टिहरी और हरिद्वार में सामान्य से लेकर भारी बारिश की चेतावनी दी गई है।

दल फटने के कारण सिर्फ दो घंटे में 100 मिलीमीटर से ज्यादा की बारिश हो गई थी, जिसके कारण कई इलाकों में बाढ़ आई है। इस बाढ़ में बहे कई लोगों की अब भी तलाश जारी है। बड़ी संख्या में मकानों के टूटने की भी खबर है।  पिथौरागढ़ में सेना की दो टुकड़ियों को तैनात किया गया। यहां सेना ने तबाही के बीच एक टूटे घर से एक बूढ़ी महिला को बचाया है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad