Advertisement

हाथरस केस: सीबीआई ने दर्ज की एफआईआर, जांच के लिए बनी टीम

हाथरस में दलित युवती की कथित गैंगरेप के बाद हत्या मामले में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने केस दर्ज...
हाथरस केस: सीबीआई ने दर्ज की एफआईआर, जांच के लिए बनी टीम

हाथरस में दलित युवती की कथित गैंगरेप के बाद हत्या मामले में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने केस दर्ज कर लिया है। साथ ही सीबीआई ने इस मामले में अपनी जांच पड़ताल शुरू कर दी है। सीबीआई ने इस सिलसिले में एक टीम गठित की है।

अधिकारियों ने कहा कि सीबीआई ने रविवार सुबह भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धाराओं और गैंगरेप और हत्या से संबंधित धाराओं के तहत एक प्राथमिकी दर्ज की है।

पीड़िता के भाई की शिकायत पर यह मामला पहले उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले के चंदपा पुलिस स्टेशन में दर्ज किया गया था।

सीबीआई के प्रवक्ता आरके गौर ने कहा, "शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया था कि 14.09.2020 को आरोपी ने उसकी बहन का बाजरा के खेत में गला घोंटने का प्रयास किया था। यह मामला उत्तर प्रदेश सरकार के अनुरोध पर सीबीआई ने दर्ज किया है।"

एजेंसी ने मामले की जांच के लिए एक टीम का गठन किया है।

गौरतलब है कि 19 वर्षीय युवती की 29 सितंबर को दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में मौत हो गई थी। 14 सितंबर को चार उच्च जाति के लोगों द्वारा कथित रूप से उसके साथ गैंगरेप किया गया था।

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad