Advertisement

देश में कोरोना की दूसरी लहर!, महाराष्ट्र-केरल समेत इन राज्यों में बड़पा कहर; हर रोज बढ़ रहे मामले

देश में पिछले 24 घंटों के दौरान राजधानी दिल्ली, महाराष्ट्र, पंजाब, कर्नाटक और मध्य प्रदेश सहित 14 राज्यों...
देश में कोरोना की दूसरी लहर!, महाराष्ट्र-केरल समेत इन राज्यों में बड़पा कहर; हर रोज बढ़ रहे मामले

देश में पिछले 24 घंटों के दौरान राजधानी दिल्ली, महाराष्ट्र, पंजाब, कर्नाटक और मध्य प्रदेश सहित 14 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में कोरोना के सक्रिय मामले बढ़े हैं। महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 4,519 मामले बढ़े हैं, वहीं पंजाब में 136, कर्नाटक में 58, मध्य प्रदेश में 57 और दिल्ली में 46 मामले बढ़े हैं। इसी तरह हरियाणा, गुजरात, छत्तीसगढ़, चंडीगढ़, बिहार, आंध्र प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, ओडिशा और पुड्डुचेरी में भी सक्रिय मामलों में वृद्धि हुई है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सोमवार सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में गत 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 14,199 नये मामले सामने आये और संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर एक करोड़ 10 लाख पांच हजार से अधिक हो गया है। सक्रिय मामलों में 4,421 की बढ़ोतरी हुई है और इनकी संख्या अब 1.50 लाख से अधिक हो गयी है। पिछले 24 घंटों के दौरान 9,695 मरीज स्वस्थ हुए जिसे मिलाकर कोरोनामुक्त होने वालों की संख्या एक करोड़ छह लाख 99 हजार 410 हो गयी है। इसी अवधि में 83 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर एक लाख 56 हजार 385 हो गया।


विभिन्न राज्यों एवं केन्द्र शासित प्रदेशों में कोरोना संक्रमितों की संख्या इस प्रकार है:

राज्य...................सक्रिय..........स्वस्थ........मौत
अंडमान-निकोबार--3---------4949-----62
आंध्र प्रदेश------ 620------- 881511---7167
अरुणाचल प्रदेश-- 5--------- 16775---- 56
असम----------1607--------214694---1091
बिहार---------- 537--------260088---1535
चंडीगढ़ --------186-------- 20890-----349
छत्तीसगढ़ -------3112 -------303973---3800
दादरा- नगर हवेली
दमन-दीव------- 4----------- 3396----- 2
दिल्ली--------- 1071-------- 625929----10900
गोवा---------- 488----------53287-----787
गुजरात-------- 1690---------261009---- 4405
हरियाणा -------861----------265827------3042
हिमाचल प्रदेश--- 234--------- 57156------ 995
जम्मू-कश्मीर ----721----------123192----- 1954
झारखंड-------- 453----------118058----- 1085
कर्नाटक -------6055----------929800----- 12294
केरल ---------58593--------971975------ 4089
लद्दाख-------- 39------------9617---------130
लक्षद्वीप------- 76------------204---------- 0
मध्य प्रदेश---- 2051----------253522------ 3854
महाराष्ट्र------ 54149---------1994947----- 51788
मणिपुर-------- 80------------ 28784------- 373
मेघालय------- 22-------------13782------- 148
मिजोरम------- 22------------ 4377--------- 10
नागालैंड------ 13-------------12088----------91
ओडिशा------- 615----------- 334107-------1914
पुड्डुचेरी -------192----------- 38737-------- 663
पंजाब------- 3019-----------169686 ------- 5754
राजस्थान----- 1245-----------315513------- 2785
सिक्किम ------52------------ 5945----------135
तमिलनाडु---- 4109 ----------831706------- 12460
तेलंगाना------ 1701--------- 294386--------1625
त्रिपुरा ---------41-----------32962--------- 391
उत्तराखंड ------494---------94850-------1687
उत्तर प्रदेश-----2370---------591700-------8715
पश्चिम बंगाल--- 3525-------- 559988-------10249
कुल----------150055------ 10699410-----156385

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad