Advertisement

कोरोना का कहर: महाराष्ट्र में 55 हजार से ज्यादा नए केस, छत्तीसगढ़ में एक दिन में आए करीब 10 हजार मामले

देश में कोरोना वायरस की रफ्तार तेज हो गई है। इस घातक संक्रमण से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य महाराष्ट्र...
कोरोना का कहर: महाराष्ट्र में 55 हजार से ज्यादा नए केस, छत्तीसगढ़ में एक दिन में आए करीब 10 हजार मामले

देश में कोरोना वायरस की रफ्तार तेज हो गई है। इस घातक संक्रमण से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य महाराष्ट्र में रिकॉर्ड 55 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं। जबकि छत्तीसगढ़ में लगभग 10 हजार नए केस दर्ज किए गए हैं।

राज्य सरकार के द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, महाराष्ट्र में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 55,469 मामले  दर्ज किए गए हैं। इसके साथ ही महामारी से 297 और मरीजों की मौत हो गई जिससे मृतकों की संख्या 56,330 पर पहुंच गई। स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी। राज्य में अभी कोविड-19 के 4,72,283 मरीज उपचाराधीन हैं। विभाग की ओर से जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार, अब तक 25,83,331 मरीज ठीक हो चुके हैं।

इस बीच बृहन्मुंबई महानगर पालिका ने कहा कि मुंबई के निजी अस्पताल, सर्दी जुकाम जैसे लक्षणों वाले गंभीर मरीजों की रेपिड एंटीजेन जांच कर सकते हैं लेकिन बिना लक्षणों वाले मरीजों की यह जांच नहीं की जाएगी। आरएटी जांच से कोरोना वायरस संक्रमण का जल्दी पता चला जाता है। बीएमसी द्वारा पांच अप्रैल को जारी नए दिशा निर्देशों के अनुसार, स्थानीय अधिकारियों की अनुमति के बिना कोई भी अस्पताल रेपिड एंटीजेन जांच शुरू नहीं कर सकता है। बीएमसी ने कहा कि बिना लक्षणों वाले मरीजों की आरएटी जांच नहीं की जा सकती है।

वहीं कोरोना से दूसरा सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य छत्तीसगढ़ में भी रिकॉर्ड मामले सामने आए हैं। छत्तीसगढ़ में कोरोना से हालात लगातार खराब हो रहे हैं। पिछले 24 घंटे में जहां रिकार्ड 9921 नए संक्रमित मरीज मिले हैं,वहीं इस दौरान रिकार्ड 53 संक्रमितों की मौत हो गई।राज्य में कोरोना के सक्रिय मरीजो की संख्या भी 50 हजार के पार पहुंच गई है।

     स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अऩुसार पिछले 24 घंटे में राज्य में 9921 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं उनमें सर्वाधिक 2821 रायपुर के हैं।इसमें दुर्ग के 1838, राजनांदगांव के 940,बिलासपुर के 545,बेमेतरा के 276,महासमुन्द के 464,कोरबा के 294,सरगुजा के 210,कांकेर के 210,सूरजपुर के 132,जांजगीर के 155,रायगढ़ के 189, बलौदा बाजार के 242,धमतरी के 274,बालोद के 289,जशपुर के 209 मरीज शामिल है।नए संक्रमित मरीजों की संख्या के मामले में रायपुर लगातार पहले स्थान पर बना हुआ हैं।


    इस दौरान रिकार्ड 53 संक्रमित मरीजों की मौत भी हो गई।सर्वाधिक 26 मौते रायपुर में तथा 09 मौते दुर्ग में हुई है।इसके अलावा धमतरी में पांच,राजनांदगांव में तीन,गरियाबन्द एवं सरगुजा में दो-दो,कबीरधाम, बलोदा बाजार, बिलासपुर, कोरबा, जांजगीर एवं कांकेर में एक-एक मौते हुई है।इसके साथ ही राज्य में कोरोना से मरने वालों की तादाद बढ़कर 4416 हो गई है। राज्य में इस दौरान अस्पतालों एवं होमआईसोलेशन से 1552 लोगो को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किया गया।राज्य में इस समय कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 52445 हो गई है।

 

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad