Advertisement

सीबीएसई 12वीं का रिजल्ट जारी, हंसिका और करिश्मा ने किया टॉप

सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन (CBSE) ने 12वीं के रिजल्ट जारी कर दिए हैं। सभी जोन के रिजल्ट एक साथ जारी किए...
सीबीएसई 12वीं का रिजल्ट जारी, हंसिका और करिश्मा ने किया टॉप

सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन (CBSE) ने 12वीं के रिजल्ट जारी कर दिए हैं। सभी जोन के रिजल्ट एक साथ जारी किए गए हैं। देश में कुल 83.4% छात्र पास हुए हैं। तिरुवअनंतपुरम में सबसे ज्यादा 98.2% छात्र पास हुए हैं। इसके बाद चेन्नई 92.93% और दिल्ली में 91.87% छात्र पास हुए हैं। वहीं विदेशों में 95.43% छात्र पास हुए हैं। केन्द्रीय विद्यालय के में 98.54% छात्र पास हुए हैं। वहीं तिब्बत स्कूल के 96% छात्र पास हुए हैं।

टॉपर्स लिस्ट में लड़कियों का जलवा 

डीपीएस मेरठ रोड, गाजियाबाद की हंसिका शुक्ला और मुजफ्फरनगर की करिश्मा अरोड़ा ने संयुक्त रूप से टॉप किया है। दोनों के 500 में से 499-499 नंबर हैं। दूसरे पायदान पर भी 3 लड़कियां संयुक्त रूप से हैं। ऋषिकेश की गौरांगी चावला, रायबरेली की ऐश्वर्या और जिंद (हरियाणा) की भव्या 498 अंकों के साथ संयुक्त रूप से दूसरे पायदान पर रहीं। तीसरे स्थान पर संयुक्त रूप से 18 स्टूडेंट हैं, जिनमें से 11 लड़कियां हैं। 88.70 प्रतिशत लड़कियों ने सफलता हासिल की है, वहीं 79.4 प्रतिशत लड़के उत्तीर्ण हुए हैं। ट्रांसजेंडर्स का पासिंग परसेंटेज 88.49 है। 

चुनाव की वजह से जल्दी हुई थी परीक्षा

पिछली बार 10वीं का रिजल्ट 26 मई और 12वीं का रिजल्ट 29 मई को जारी किया गया था। चुनाव के कारण इस बार सीबीएसई की परीक्षाएं जल्दी हुई थीं। आखिरी पेपर के एग्जाम के सिर्फ 28 दिनों के भीतर रिजल्ट घोषित हुआ है। कॉपियों के मूल्यांकन की प्रक्रिया को 15 अप्रैल तक खत्म कर लिया गया था।

इस बार 1.70 करोड़ कॉपी का मूल्यांकन सीबीएसई ने किया है। इन कॉपी को 3 हजार मूल्यांकन केन्द्रों पर जांचा गया है। एक शिक्षक एक दिन में करीब 25 कॉपी का मूल्यांकन पूरा करता है। इस बार सीबीएसई बोर्ड की परीक्षा में सबसे ज्यादा उत्तर प्रदेश राज्य के छात्रों ने हिस्सा लिया है।

यूपी और दिल्ली में छात्र-छात्राओं की संख्या

उत्तर प्रदेश से कुल 33,86,613 छात्रों ने सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में हिस्सा लिया। वहीं छात्राओं की बात करें तो सबसे ज्यादा बोर्ड परीक्षा में दिल्ली की छात्राओं ने हिस्सा लिया। दिल्ली से करीब 27,22,71 छात्राओं ने सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में हिस्सा लिया है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad