Advertisement

सीबीआइ ने आरपी इंफोसिस्टम पर दर्ज किया 515.15 करोड़ की बैंक धोखाधड़ी का केस

पंजाब नेशनल बैंक में 11,400 करोड़ रुपये के घोटाले के बाद एक और बैंक घोटाला सामने आया है। केंद्रीय जांच...
सीबीआइ ने आरपी इंफोसिस्टम पर दर्ज किया 515.15 करोड़ की बैंक धोखाधड़ी का केस

पंजाब नेशनल बैंक में 11,400 करोड़ रुपये के घोटाले के बाद एक और बैंक घोटाला सामने आया है। केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआइ) ने कोलकाता की कंपनी आरपी इंफोसिस्टम और उसके निदेशकों  पर  515.15 करोड़ के बैंक धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है।


इस बाबत कंपनी के निदेशकों शिवाजी पांजा, कौस्तुभ राय, विनय बाफना के अलावा वाइस प्रेसिडेंट (फाइनेंस) देवनाथ पाल और अज्ञात बैंक अधिकारियों के खिलाफ एफआइआर दर्ज कराई गई है।

इन सभी पर आइपीसी की धारा 120 बी (आपराधिक षडयंत्र), 420 (धोखाधड़ी), 468 और 471 (दोनों जालसाजी) के तहत मुकदमे दर्ज कराए गए हैं। इसके अलावा इन पर सरकारी अधिकारी से दुर्व्यवहार का भी केस किया गया है।

रिपोर्ट के अनुसार पिछले साल जून में पांजा, उसके दो सहयोगी और उसकी कंपनी आरपी इंफोसिस्टम पर आइडीबीआइ बैंक से 180.44 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया था। इन सभी पर कई अन्य बैंको से भी फर्जी कागज दिखाकर पैसे लेने की बात सामने आ रही है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad