Advertisement

सुरक्षा हटाने पर बोलीं राबड़ी- यह मुझे और मेरे परिवार को मारने की साजिश

सरकारी आवास की सुरक्षा में तैनात जवानों को हटाने को लेकर बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने...
सुरक्षा हटाने पर बोलीं राबड़ी- यह मुझे और मेरे परिवार को मारने की साजिश

सरकारी आवास की सुरक्षा में तैनात जवानों को हटाने को लेकर बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने सीएम नीतीश कुमार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। राबड़ी ने कहा है कि सुरक्षाकर्मियों को हटा देने से अगर मेरे परिवार के साथ कुछ अप्रिय घटना घटती है तो उसका जिम्मेदार राज्य सरकार का गृह विभाग होगा।  

यह मुझे और मेरे परिवार को मारने की साजिश  

न्यूज़ एजेंसी एएनआई के मुताबिक, राबड़ी ने कहा है कि मंगलवार रात 9 बजे सुरक्षा हटा ली गई। देखें कि सरकार क्या कर रही है? यह मुझे और मेरे परिवार को मारने की साजिश है। राबड़ी ने कहा कि यह नीतीश कुमार, सुशील मोदी और सरकार की साजिश है।

मैं सरकार पर भरोसा कैसे करूं?

राबड़ी ने कहा, लालू जी जेल में हैं और हर दिन मर रहे हैं। पता नहीं कि क्या वो बीमारी के कारण मर रहे हैं या दवाइयों का उपयोग कर उन्हें मारा जा रहा है। उनका शुगर लेवल बढ़ रहा है मैं सरकार पर भरोसा कैसे करूं? अगर सरकार हमें अपने घर खाली करने के लिए कहती है तो हम इसे करने के लिए तैयार हैं।

राबड़ी ने नीतीश को लिखी चिट्ठी-

राबड़ी देवी ने सीएम नीतीश कुमार को लिखी एक चिट्ठी में कहा है कि 'पूर्व मुख्यमंत्री द्वय को कर्णाकित आवास 10, सर्कुलर रोड पटना में आवासीय सुरक्षा के साथ-साथ चलन सुरक्षा के रूप में B.M.P-2 के कमाण्डो की प्रतिनियुक्ति 2005 में की गई थी उस समय से ये सुरक्षाकर्मी आवास के अंदर 7 पोस्ट के साथ-साथ पूर्व मुख्यमंत्री के चलन सुरक्षाकर्मी के रूप में कार्य कर रहे थे।'

दिखावे मात्र के सुरक्षाकर्मी क्यों रहेंगे?

राबड़ी ने लिखा है कि -'ज्ञातव्य हो कि मेरे पति पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद जी जब 23 दिसंबर 2017 को जेल गए तब सरकार ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उनके साथ प्रतिनियुक्त सभी सुरक्षाकर्मियों को वापस ले लिया। जो शेष बचे थे वो या तो मेरी सुरक्षा में थे या पूर्व सीएम को कर्णाकित आवासीय सुरक्षा में प्रतिनियुक्त थे। जिस तरह से सारे पोस्ट को खाली करवा कर रात के 12 बजे B.M.P-2 के प्रतिनियुक्त जवानों को आनन-फानन में वापस ले लिया गया है, उससे मेरे आवास और मेरी एवं परिवार की सुरक्षा पूर्ण रूप से ध्वस्त हो गई है। मैं सोच समझ कर निर्णय ले रही हूं कि दिखावे मात्र के सुरक्षाकर्मी क्यों रहेंगे?'

शेष बचे सुरक्षाकर्मी व गाड़ियों को सरकार को वापस कर रही हूं

राबड़ी ने लिखा, अतः मैं यह निर्णय कर शेष बचे प्रतिनियुक्त सुरक्षाकर्मी व गाड़ियों को अविलंब सरकार को वापस कर रही हूं। मेरे एवं मेरे परिवार के साथ किसी भी प्रकास की अप्रिय घटना होती है तो उनकी जिम्मेवारी गृह विभाग एवं गृह विभाग के मंत्री की होगी। मेरे एवं मेरे परिवार की सुरक्षा बिहार की जनता और कार्यकर्ता करेंगे। इस कार्यवाही के लिए आपको व आपकी सरकार को बहुत बहुत बधाई।

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad