Advertisement

फिल्मकार गोदार को मिलेगा स्विस अवॉर्ड

दुनिया के मशहूर फिल्मकार और फ्रांसीसी न्यू वेव सिनेमा के संस्थापक सदस्य ज्यां लुक गोदार को 2015 के स्विस फिल्म ऑनररी अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा। यह समारोह 13 मार्च को जिनीवा में होगा।
फिल्मकार गोदार को मिलेगा स्विस अवॉर्ड

अब तक 40 से ज़्यादा फिल्म बना चुके गोदार अपने जीवन के 84 साल पूरा कर चुके हैं। 

1959 में पहली बार उनकी पहली फिल्म ब्रेथलेस आई थी। इस फिल्म ने विश्व सिनेमा के इतिहास को बदल कर रखा दिया। इसे न्यू वेव सिनेमा की पहली फिल्मों में से एक माना जाता है।  

गोदार, फ्रासुंआ त्रूफो और शेब्रोल की तिकड़ी ने फ्रांसीसी सिनेमा को कई नये अर्थ दिये। इससे पहले यह सभी फिल्मकार फिल्म सिद्धांतकार आद्रेई बाज़ां की अगुवाई में छपने वाली फिल्म पत्रिका कहिए दू सिनेमा (सिनेमा नोट बुक) में काम करते थे।

गोदार लगातार अपनी फिल्मों के साथ प्रयोग करते रहे हैं। इस उम्र में भी वह फिल्म मेकिंग में सक्रिय हैं। पिछले ही साल उनकी फिल्म गुड बाय लैंगुएज आयी। इस फिल्म को अमेरिका की नेशनल सोसायटी ऑफ फिल्म क्रिटिक की तरफ़ से 2014 की टॉप फिल्म घोषित किया गया।  इन दिनों वह दृश्यों की भाषा और विभिन्न आवाजों को ध्यान में रखकर ज्यादा काम कर रहे हैं।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad