Advertisement

निकालना है निकाल दो, हड़ताल जारी रहेगी

अनुशासनात्मक कार्रवाई और निष्कासन की चेतावनी से बेपरवाह एफटीआईआई के छात्रों ने कहा है कि 35 दिनों से चल रहा उनका प्रदर्शन तब तक जारी रहेगा जब तक सरकार उनकी मांगें नहीं मान लेती। उनकी एक प्रमुख मांग टीवी कलाकार गजेंद्र चौहान को इस संस्थान के अध्यक्ष पद से हटाने की है।
निकालना है निकाल दो, हड़ताल जारी रहेगी

दूसरी ओर अभिनेता सलमान खान हड़ताली छात्रों के समर्थन में आगे आए हैं। बीते 12 जून से कक्षाओं का बहिष्कार करते आ रहे छात्रों को भारतीय फिल्म एवं टेलीविजन संस्थान (एफटीआईआई) के निदेशक डी जे नारायण ने बुधवार को नोटिस जारी करते हुए कहा था कि वे हड़ताल तत्काल वापस लें अथवा अनुशासनात्मक कार्रवाई तथा निष्कासन का सामना करने के लिए तैयार रहें।

एफटीआईआई छात्रा संगठन (एफएसए) के प्रतिनिधि विकास उर्स ने गुरुवार को संवाददाताओं से कहा, हम करीब 200 छात्रों को निष्कासन की धमकी देते हुए दी गई नोटिस से दुखी और चिंतित हैं। हम सरकार की ओर से इस मुद्दे को अधिक संवेदनशील तरीके से संभाले जाने की उम्मीद कर रहे थे। सरकार ने नए सिरे से बातचीत को लेकर हमारी ओर से बार-बार संपर्क किए जाने पर कोई जवाब नहीं दिया। संस्थान के हड़ताली छात्रों की मुख्य मांग चौहान को अध्यक्ष पद से हटाना और एफटीआईआई सोसायटी को फिर से गठित करने की है। छात्रों का दावा है कि संस्थान की अगुवाई करने को लेकर भाजपा सदस्य चौहान में विश्वसनीयता, नजरिए और कद का अभाव है।

दूसरी तरफ, सुपरस्टार सलमान खान ने हड़ताली छात्रों का समर्थन किया है। सलमान ने कहा कि महाभारत में युधिष्ठिर की भूमिका निभाने वाले चौहान को पद से इस्तीफा दे देना चाहिए। उन्होंने कहा, मेरा मानना है कि उन्हें छात्रों की सुननी चाहिए क्योंकि छात्रों ने हमारे उद्योग को बनाया है। इससे पहले ऋषि कपूर, रणबीर कपूर, नवाजुद्दीन सिद्दीकी, अनुपम खेर, कुंदन शाह, अजीज मिर्जा तथा राजकुमार राव जैसे सिनेमा के बड़े नामों ने भी छात्रों का समर्थन किया है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad