Advertisement

सुशांत सिंह राजपूत के बाद अब आर माधवन भी लेंगे नासा में ट्रेनिंग

अपनी अपकमिंग फिल्म ‘चंदा मामा दूर के’ लिए जी-जान से मेहनत करने वाले अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत नासा से भी ट्रेनिंग ले चुके हैं। सुशांत के बाद अब अभिनेता आर माधवन भी नासा की ओर बढ़ने वाले हैं।
सुशांत सिंह राजपूत के बाद अब आर माधवन भी लेंगे नासा में ट्रेनिंग

बता दें कि फिल्म ‘चंदा मामा दूर के’ में एक अंतरिक्ष यात्री का किरदार निभाने वाले सुशांत सिंह राजपूत ने नासा (नेशनल एरोनौट एंड स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन) में भी ट्रेनिंग ली। सुशांत ने अपने फैन्स के साथ ट्रेनिंग के दौरान ली हुई कुछ फोटोज भी शेयर की थी।

वहीं, इस बीच खबर है कि अब सुशांत के बाद साउथ सुपर स्टार आर माधवन भी उनके नक्शे कदम पर चलने के लिए तैयैर हैं। माधवन फिल्म ‘चंदा मामा दूर के’ में अभिनय करने के लिए जल्द ही नासा से ट्रेनिंग लेने वाले हैं।

मिड डे की रिपोर्ट के मुताबिक, सुशांत ने बताया कि ट्रेनिंग के दौरान उन्हें लग रहा था जैसे कि कोई बच्चा डिज्नीलैंड पहुंच गया हो। उन्होंने बताया कि जल्द ही माधवन भी इस फिल्म के लिए नासा से ट्रेनिंग लेने वाले हैं जिसके बाद वो भी आपसे एस्ट्रो सूट पहनकर अपने अनुभवों को शेयर करेंगे।

सुशांत ने बताया कि ट्रेनिंग के दौरान पहले तो उन्हें कोई दूसरा स्पेस सूट पहनाया गया था। जिसके बाद उन्हें उसके सारे फंक्शन्स बताए गए। सुशांत ने बताया, मुझे हैरानी तब हुई जब मुझे इस सूट की असली कीमत के बारे में पता चला।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस फिल्म के लिए श्रद्धा कपूर का नाम भी सामने आ रहा है कि वो इस फिल्म में एस्ट्रोनॉट का रोल निभा सकती है, लेकिन अभी तक किसी फिल्म निर्माता की ओर से आधिकारिक तौर पर कोई ऐलान नहीं किया गया है। 'चंदा मामा दूर के' फिल्म नेशनल अवॉर्ड जीत चुके संजय पूरन सिंह चौहान के निर्देशन में बनी है। वहीं, इस फिल्म में सुशांत के अलावा नवाजुद्दीन सिद्दीकी और आर माधवन भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad