Advertisement

रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स 442 अंक चढ़ा, निफ्टी 11700 के करीब

दिनभर के कारोबार के बाद सोमवार को शेयर बाजार ऑलटाइम हाई पर बंद हुआ। सेंसेक्स और निफ्टी इस महीने 9वीं...
रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स 442 अंक चढ़ा, निफ्टी 11700 के करीब

दिनभर के कारोबार के बाद सोमवार को शेयर बाजार ऑलटाइम हाई पर बंद हुआ। सेंसेक्स और निफ्टी इस महीने 9वीं बार रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुए। सेंसेक्स 442 अकों की उछाल के साथ 38,694 के स्तर पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 135 अंक चढ़कर 11,692 के स्तर पर क्लोज हुआ। 

आज सुबह सेंसेक्स ने 300 अंकों की बढ़ोत्तरी के साथ कारोबार की शुरुआत की। इस बढ़त के साथ यह 38,600 के पार निकल गया। वहीं, निफ्टी ने 11,665.40 के रिकॉर्ड स्तर छुआ।

सेंसेक्स पहली बार 38,500 के पार

आज यानी 27 अगस्त को सेंसेक्स पहली बार 38,500 के स्तर का पार गया और 38617.27 के स्तर को छुआ। इससे पहले 21 अगस्त को सेंसेक्स ने पहली बार 38,400 के स्तर को पार किया और 38402.96 का ऑलटाइम हाई का रिकॉर्ड कायम किया था। 20 अगस्त को सेंसेक्स ने 38340.69 के स्तर को छुआ था।

निफ्टी ने छुई नई ऊंचाई

आज यानी 27 अगस्त को निफ्टी ने 38618.98 के स्तर को छुआ। इससे पहले 21 अगस्त को निफ्टी ने 11,581.75 के नए स्तर को छुआ था। वहीं, 20 अगस्त को निफ्टी ने पहली बार 11,500 के स्तर को पार किया और 11,565.30 के रिकॉर्ड हाई पर गया था।

शुरुआती कारोबार में बैंकिंग शेयरों में बढ़त देखने को मिल रही है। निफ्टी-50 पर यस बैंक, एसबीआई के शेयरों में बढ़त है। इसके अलावा टेक महिंद्रा और हिंडाल्को के शेयर भी हरे निशान के ऊपर बने हुए हैं।

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad