Advertisement

गिरावट के साथ बंद शेयर बाजार, 40,821 के स्तर पर पहुंचा सेंसेक्स

दिनभर के कारोबार के बाद सप्ताह के दूसरे दिन यानी मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ।...
गिरावट के साथ बंद शेयर बाजार, 40,821 के स्तर पर पहुंचा सेंसेक्स

दिनभर के कारोबार के बाद सप्ताह के दूसरे दिन यानी मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ। शुरुआती कारोबार में शेयर बाजार में जबरदस्त तेजी देखने को मिली थी। पहली शेयर बाजार ने 41 हजार अंकों की रिकॉर्ड स्तर के आंकड़े को छुआ था। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 67.93 (0.17%) अंकों की गिरावट के साथ 40,821.30 के स्तर पर कारोबार करते दिखा। वहीं, निफ्टी 36.05 (0.30%) अंकों की गिरावट के साथ 12,037.70 के स्तर पर कारोबार बंद किया।

 

इससे पहले शुरुआती कारोबार में बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएससी) का 30 शेयरों का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स रिकॉर्ड 41 हजार अंकों का स्तर पार करते हुए 146 अंकों की तेजी के साथ 41,035 अंकों पर खुला था। यह पहला मौका था जब सेंसेक्स ने 41 हजार अंकों का आंकड़ा पार किया। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों का संवेदी सूचकांक निफ्टी भी 30 अंकों की बढ़त के साथ 12,109 अंकों पर खुला था। सुबह 9.26 बजे सेंसेक्स 210 अंकों की तेजी के साथ 41,099 अंकों पर और निफ्टी 51 अंकों की तेजी के साथ 12,124 अंकों पर कारोबार किया। सेंसेक्स में बैंकिंग, हेल्थकेयर, ऑटो, आईटी, टेक और ऑयल एंड गैस सेक्टर के शेयरों में तेजी का माहौल दिखा।

फिलहाल, बीएससी का 30 शेयरों वाला सूचकांक सेंसेक्स 62.63 (0.15%) अंकों की उछाल के साथ के 40,951.86 स्तर पर कारोबार कर रहा है। वही, एनएससी का 50 शेयरों वाला सूचकांक निफ्टी 5.00 (0.041%) अंकों की उछाल के साथ 12,078.75 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

इन शेयरों में दिखी तेजी

शुरुआती कारोबार मेंबीएसई में थॉमस कुक, स्टार सीमेंट लिमिटेड, मैग्मा फिनकॉर्प लिमिटेड, इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस, वैंकीज इंडिया लिमिटेड के शेयरों में तेजी का माहौल है। एनएसई में भारती एयरटेल, भारती इंफ्राटेल, टाटा स्टील, हिंडाल्को, ग्रॉसिम के शेयरों में तेजी का माहौल है।

इन शेयरों में दिखी गिरावट

शुरुआती कारोबार मेंबीएसई में रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर, द फॉनिक्स मिल्स लिमिटेड, डीसीएम श्रीराम लिमिटेड, नीलकमल लिमिटेड, वोडाफोन-आइडिया के शेयरों में मंदी का माहौल है। एनएसई में जी एंटरटेनमेंट, ओएनजीसी, यस बैंक, बीपीसीएल, गेल के शेयरों में मंदी का माहौल है।

विदेशी निवेशकों की खरीदारी जारी है। व्यापार शुल्क के मुद्दे पर जारी तनाव हल्का हुआ है। विनिवेश के क्षेत्र में नये घटनाक्रम और रिजर्व बैंक की ओर से ब्याज दर में कटौती की उम्मीद से बाजार में तेजी का रुख बना है।   

सोमवार को ऐसा था बाजार का हाल

इससे पहले देश के शेयर बाजारों में सोमवार को तेजी दर्ज की गई। सेंसेक्स 529.82 अंकों की तेजी के साथ 40,889.23 पर और निफ्टी 159.35 अंकों की तेजी के साथ 12,073.75 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 40,931.71 के ऊपरी और 40,393.90 के निचले स्तर को छुआ। वहीं, दिन भर के कारोबार में निफ्टी ने 12,084.50 के ऊपरी स्तर और 11,919.75 के निचले स्तर को छुआ।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad