Advertisement

रुपये में रिकॉर्ड गिरावट, डॉलर के मुकाबले पहली बार 73 के पार पहुंचा रुपया

रुपये ने अब तक का सबसे निचला स्तर छू लिया है। डॉलर के मुकाबले रुपया 43 पैसे की गिरावट के साथ 73.34 के स्तर पर...
रुपये में रिकॉर्ड गिरावट, डॉलर के मुकाबले पहली बार 73 के पार पहुंचा रुपया

रुपये ने अब तक का सबसे निचला स्तर छू लिया है। डॉलर के मुकाबले रुपया 43 पैसे की गिरावट के साथ 73.34 के स्तर पर खुला है, जो रुपया का सबसे निचला स्तर है। वहीं, पिछले कारोबारी सत्र में डॉलर के मुकाबले रुपया 43 पैसे टूटकर 72.91 के स्तर पर बंद हुआ था। रुपये में इस गिरावट की मुख्य वजह कच्चे तेल की बढ़ती कीमत को माना जा रहा है।

पिछले कुछ दिनों से रुपया गिरावट के नए रेकॉर्ड बना रहा है। इस वक्त एशिया में रुपया सबसे खराब प्रदर्शन करने वाली करंसी बन चुका है। 

इस साल करीब 14 फीसदी टूटा रुपया

इस साल रुपए में करीब 14 फीसदी तक कमजोरी आई है। क्रूड की कीमतें बढ़ने, ट्रेड वार, कैड बढ़ने की आशंका, डॉलर में मजबूती, घरेलू स्तर पर निर्यात घटने और राजनीतिक अस्थिरता जैसे फैक्टर्स की वजह से रुपये पर लगातार दबाव बना हुआ है।

पिछले दिनों ऐसी रही रुपये की चाल

- सोमवार को रुपया 43 पैसे कमजोरी के साथ 72.91 प्रति डॉलर पर बंद हुआ।

- शुक्रवार को रुपया 72.48 प्रति डॉलर के भाव पर बंद हुआ था।

- गुरुवार को रुपया 72.59 के स्तर पर बंद हुआ था।

- बुधवार को रुपया 72.61 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।

गौरतलब है कि गिरते रुपये का असर भारतीय शेयर बाजार पर भी दिख रहा है। बुधवार को दिन की शुरुआत में सेंसेक्स करीब 200 पॉइंट नीचे गिरकर 36300 पर पहुंच गया। वहीं निफ्टी 61 अंकों की गिरावट के साथ 10943 पर रहा। 

 

 

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad