Advertisement

पेट्रोल-डीजल की दरों में कटौती

पेट्रोल की कीमत में लगातार दो बार बढ़ोतरी के बाद अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल में नरमी के बीच बुधवार को इसमें 49 पैसे प्रति लीटर की कमी की गई और डीजल 1.21 रुपये प्रति लीटर सस्ता हो गया।
पेट्रोल-डीजल की दरों में कटौती

दरों में कटौती बुधवार की आधी रात से प्रभावी होगी। देश की सबसे बड़ी तेल कंपनी इंडियन आयल कॉरपोरेशन (आईओसी) ने कहा कि दिल्ली में पेट्रोल की कीमत कल से 60 रुपये प्रति लीटर होगी जो फिलहाल 60.49 रुपये प्रति लीटर है जबकि डीजल की कीमत 48.50 रपये प्रति लीटर होगी जो इस समय 49.71 रुपये प्रति लीटर है। यह कटौती फरवरी और मार्च में दो बार कीमत बढ़ाने के बाद हुई है। पहली बार 16 फरवरी को पेट्रोल 82 पैसे प्रति लीटर और डीजल 61 पैसे प्रति लीटर महंगा हुआ जबकि एक मार्च को पेट्रोल की कीमत 3.18 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 3.09 रुपये प्रति लीटर बढ़ी। आईओसी ने एक बयान में कहा कि पिछली बार मूल्य में हुए बदलाव के बाद से पेट्रोल और डीजल की अंतरराष्ट्रीय कीमत घटी है और रुपये-अमेरिकी डॉलर की विनिमय दर में गिरावट आई है। इन दोनों कारकों के मद्देनजर पेट्रोल तथा डीजल की खुदरा कीमत में गिरावट मुनासिब है। उक्त दोनों मौकों को छोड़कर पेट्रोल की कीमत अगस्त 2014 से 10 बार घटी और डीजल अक्टूबर 2014 से छह बार सस्ता हुआ।

महानगरों में डीजल-पेट्रोल की संशोधित खुदरा दर

पेट्रोल (प्रति लीटर)

महानगर       संशोधित दर    मौजूदा दर      कटौती

दिल्ली         60 रुपये              60.49 रुपये    0.49 रुपये

कोलकाता       67.48 रुपये    67.88 रुपये    0.40 रुपये

मुंबई          67.53 रुपये    68.04 रुपये    0.51 रुपये

चेन्नई         62.75 रुपये    63.26 रुपये    0.51 रुपये

 

डीजल (प्रति लीटर)

महानगर       संशोधित दर    मौजूदा दर      कटौती

दिल्ली         48.50 रुपये    49.71 रुपये    1.21 रुपये

कोलकाता       53.23 रुपये    54.31 रुपये    1.08 रुपये

मुंबई          55.69 रुपये    57.03 रुपये    1.34 रुपये

चेन्नई         51.61 रुपये    52.92 रुपये    1.31 रुपये

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad