Advertisement

लगातार तीसरे महीने महंगाई बढ़ी, फल, सब्जी और अनाज महंगे

थोक-मूल्य मुद्रास्फीति जून में बढ़कर 1.62 प्रतिशत पर पहुंच गयी। यह इस तरह लगातार तीन महीने से बढ रही है।
लगातार तीसरे महीने महंगाई बढ़ी, फल, सब्जी और अनाज महंगे

आलोच्य माह में खाद्य एवं विनिर्मित दोनों प्रकार के उत्पादों के मूल्यों में वृद्धि दर्ज की गयी। इससे पहले मंगलवार को घोषित आंकड़ों में जून में खुदरा मुद्रास्फीति भी बढ़कर 5.77 प्रतिशत पर पहुंच गई। यह इसका 22 महीने का उच्चतम स्तर है। मुद्रास्फीति का दबाव बढने से आरबीआई की नौ अगस्त की मौद्रिक नीति समीक्षा बैठक में नीतिगत दर में कटौती की संभावना कम हुई है। इस बार जून की थोकमूल्य आधारित मुद्रास्फीति मई के 0.79 प्रतिशत और जून 2015 के शून्य से 2.13 प्रतिशत नीचे की तुलना में काफी ऊंची कही जा सकती है। गुरुवार को जारी सरकारी आंकड़े के मुताबिक जून में खाद्य मुद्रास्फीति 8.18 प्रतिशत रही। ऐसा फल-सब्जी, अनाज और प्रोटीन- संपन्न उत्पादों की उंची कीमत के कारण हुआ। सब्जियों की मंहगाई दर उच्चस्तर पर बरकरार रही और यह बढ़कर 16.19 प्रतिशत रही। दाल की मुद्रास्फीति 26.61 प्रतिशत रही जबकि आलू जून में 64.48 प्रतिशत मंहगा रहा। प्याज की कीमत से, हालांकि, थोड़ी राहत मिली और इस महीने इसकी मंहगाई दर शून्य से 28.60 प्रतिशत नीचे रही। इसके अलावा ईंधन तथा बिजली की मुद्रास्फीति शून्य से 3.62 प्रतिशत और खनिज की कीमत शून्य से 20.75 प्रतिशत नीचे रही। विनिर्माता उत्पाद खंड में मुद्रास्फीति 1.17 प्रतिशत रही। 

एजेंसी

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad