Advertisement

घरेलू इस्तेमाल के लिए गूगल ने पेश किया वाई-फाई रूटर

गूगल इंडिया ने अपनी सेवाओं के साथ ज्यादा से ज्यादा घरेलू उपभोक्ताओं को जोड़ने के लिए मंगलवार को वाई-फाई रूटर पेश किया।
घरेलू इस्तेमाल के लिए गूगल ने पेश किया वाई-फाई रूटर

सिलिंडर आकार के इस रूटर का नाम ऑनहब रखा गया है जिसे गूगल स्टोर, आमेजन डॉट कॉम इंक और वॉलमार्ट डॉट कॉम सहित ऑनलाइन रिटेलरों से 199.99 डॉलर में ऑर्डर कर मंगाया जा सकता है। गूगल ने एक ब्लॉग पोस्ट के जरिये जानकारी दी है कि इस रूटर में इन-बिल्ट एंटीना लगा हुआ है जो सबसे तेज कनेक्‍शन के लिए वायुतरंगों को स्कैन करेगा।

इस रूटर के जरिये उपभोक्ता किसी डिवाइस को प्रमुखता दे सकेंगे ताकि वे कंटेंट या मूवी डाउनलोड करने जैसी भारी-भरकम डाटा गतिविधियों के लिए इंटरनेट की सबसे तेज गति प्राप्‍त कर सकें। यह रूटर गूगल के ऑन ऐप के साथ जोड़ा जा सकता है और अन्य चीजों के अलावा नेटवर्क की जांच एवं बैंडविड्थ का पता लगाने के लिए एंड्रायड एवं आईओएस पर भी उपलब्‍ध है। गूगल का कहना है कि ऑनहब खुद-ब-खुद नई विशेषताओं को अपडेट करता है और कंपनी के एंड्रायड ओएस तथा क्रोम ब्राउसर जैसी नवीनतम सुरक्षा को भी अपग्रेड करता है। यह रूटर नेटवर्क कंपनी टीपी-लिंक द्वारा बनाया जा रहा है जबकि इस उत्पाद के निर्माण के लिए एएसयूएस दूसरी भागीदार कंपनी बन सकती है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad