Advertisement

रस्किन बॉन्ड ने आत्मकथा-चर्चा में उड़ाया सलमान का मजाक

आत्मकथा लिखने में मसरूफ दिग्गज लेखक रस्किन बॉन्ड को उम्मीद है कि उनकी आत्मकथा से युवा लेखकों को मदद मिलेगी। कोलकाता के विक्टोरिया मेमोरियल में टाटा स्टील कोलकाता लिटरेरी में एक सत्र के दौरान बॉन्ड ने यह बात कही। उन्होंने बातचीत में फिल्म अभिनेता सलमान खान का मजाक भी उड़ाया।
रस्किन बॉन्ड ने आत्मकथा-चर्चा में उड़ाया सलमान का मजाक

      लेखक का यह भी मानना है कि बच्चे क्या पढ़ते हैं?  इस चीज में यदि अभिभावक अक्सर हस्तक्षेप करते हैं और उन्हें पढ़ने से रोकते हैं तो निश्चित रूप से वे उस किताब को तब पढ़ेंगे जब मां-बाप आसपास नहीं होंगे।

   अपनी आत्मकथा पर अधिक जानकारी न देने की बात कहते हुए उन्होंने कहा कि वह बच्चों के लिए लघु कहानियां लिखना जारी रखेंगे।

   भाषा के मुताबिक बॉन्ड से जब सवाल किया गया कि (फिल्म बनने की स्थिति में) मिस रिपले बीन का किरदार अदा करने के लिए कोई उचित विकल्प उनके दिमाग में है या नहीं।

   बॉन्ड ने इसके जवाब ने कहा,  इसे फिल्माए जाने पर मुझे काफी खुशी होगी। मैं इस पर नहीं सोच सकता..आप इस बारे में बेहतर बता सकते हैं...70 वर्षीय रिपले बीन का किरदार निभाने के लिए उचित व्यक्ति की तलाश करना मुश्किल है...आप के पास सलमान खान हैं जो रिपले बीन का किरदार निभा सकते हैं...मुझे इसका तो नहीं पता लेकिन इसके लिए उन्हें ऑस्कर मिलेगा इस बात पर मुझे यकीन है।

   बॉन्ड के इस मजाकिया जवाब से वहां मौजूद सभी लोग ठहाका लगाने लगे।

एजेंसी 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad