Advertisement

लुशिन मंच पर लाएंगी अरूणा की कहानी

अरुणा शानबाग की मृत्यु ने सभी को झकझोरा है। बयालीस साल कोमा में रही अरुणा शानबाग की पिछले दिनों मुंबई के केइएम अस्पताल में मृत्यु हो गई थी। उन्हीं अरुणा शानबाग के जीवन पर प्रख्यात रंगकर्मी लुशिन दुबे का अगला नाटक होगा। इससे पहले पत्रकार पिंकी विरानी ने अरुणा शानबाग स्टोरी नाम से किताब भी लिखी थी। यह नाटक उसी किताब पर आधारित होगा।
लुशिन मंच पर लाएंगी अरूणा की कहानी

अरुणा शानबाग के जीवन की घटनाओं पर आधारित नाटक का मंचन सितंबर में होगा। विरानी की किताब का शीर्षक अरूणा स्टोरी : द टू एकाउंट ऑफ ए रेप एंड इट्स आफ्टरमैथ है। भारत में इच्छा मृत्यु को लेकर चली बहस का चेहरा बनी 66 साल की अरूणा का इस साल मई में निधन हो गया था।

 

अमेरिका, ब्रिटेन और अन्य देशों में हिंदी-अंग्रेजी में अपने एकल नाटक अनटाइटल्ड का सफलतापूर्वक मंचन करने वाली अभिनेत्री-निर्देशक मोनोलॉग थियेटर महोत्सव में भाग लेने के लिए कोलकाता आई हुई हैं। 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad