Advertisement
07 May 2015

आईएसआईएस इराक और सीरिया के लिए बना खतरा : कार्टर

पीटीआाइ

कार्टर ने बुधवार को कांग्रेस की एक सुनवाई के दौरान सांसदों से कहा, आईएसआईएस इराक और सीरिया दोनों के लिए लगातार खतरा बना हुआ है। हम अपने सहयोगियों के साथ मिलकर इराक और सीरिया दोनों में इससे हवाई हमलों के जरिय लड़ रहे हैं।

यदि आप चाहें तो हम इसके अधिक ब्यौरे में जा सकते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि ईरान का व्यवहार खाड़ी देशों की स्थिरता, नौवहन की स्वतंत्रता और परमाणु कार्यक्रम सहित कई मोर्चों पर चिंता उत्पन्न कर रहा है। कार्टर ने कहा, मेरा मानना है कि यह क्षेत्र में लगातार मौजूदगी की आवश्यकता, क्षेत्र में सहयोगियों, खासकर इस्राइल को पुन: आश्वस्त करने की जरूरत उत्पन्न करता है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: आईएसआईएस, इराक, सीरिया, एश्टन कार्टर, अमेरिकी रक्षामंत्री, इस्लामिक स्टेट, कांग्रेस, ISIS, iraq, syria, ashton carter, US defence minister, islamic state, congress
OUTLOOK 07 May, 2015
Advertisement