Advertisement
22 June 2015

अफगान संसद पर आत्‍मघाती हमला

twitter

काबुल। अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में तालिबान आतंकवादियों ने आज कई शक्तिशाली विस्फोट और गोलीबारी करते हुए संसद पर हमला बोल दिया। यह एक काफी बड़ा और सुनियोजित हमला था। इसमें 7 आतंकवादियों समेत कई नागरिकों के मरने की खबर है। हमले के बाद संसद भवन में अफरा-तफरी मच गई और सांसदों समेत सभी लोग सुरक्षित स्थान की ओर भागने लगे, जिसमें कुछ लोग घायल हो गए हैं । इस दौरान संसद भवन की इमारत से धुंआ निकलते हुए देखा गया। इस हमले की जिम्मेदारी तालिबान ने ली है। गौरतलब है कि यह धमाका उस वक्त हुआ जब रक्षामंत्री पद के लिए अफगानिस्तान के राष्ट्रपति की ओर से नामांकित प्रतिनिधि के विषय में संसद के सदस्यों को परिचय दिया जा रहा था।

हमले के बाद पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि संसद पर तालिबान द्वारा हमला किया गया है। जवाबी कार्यवाई में छह हमलावरों और एक आत्मघाती कार हमलावर को मार गिराया गया है। पुलिस के अनुसार संसद परिसर में गोलीबारी इस समय बंद हो गई है पर अभी हताहतों के बारे में स्पष्ट जानकारी नहीं है। पुलिस का कहना है कि आतंकवादी संसद के भीतर तो नहीं दाखिल हुए पर वे पास ही किसी स्थान पर छिपे थे।

उधर तालिबान के प्रवक्ता जबीउल्ला मुजाहिद ने ट्वीट कर यह दावा किया कि कई मुजाहिदीन संसद की इमारत में दाखिल हो गए हैं और भीषण संघर्ष चल रहा है। तालीबानी आतंकवादियों ने अप्रैल के आखिर में राष्ट्रव्यापी स्तर पर हमलेे शुरू किए थे। अधिकतर हमलों में उन्होंने सरकार और विदेशी स्थानों को निशाना बनाया है। इन हमलों के बाद यह स्पष्ट हो गया कि तालिबान आतंकवादियों ने अफगानिस्तान के प्रमुख मौलवियों के रमजान के महीने में हमले नहीं करने के आग्रह को भी दरकिनार कर दिया है ।

Advertisement

 

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: तालीबान, अफगानिस्तान, काबुल, अफगान संसद़, TALIBAN, AFGHANISTAN. KABUL, AFGHANISTAN PARLIAMENT
OUTLOOK 22 June, 2015
Advertisement