Advertisement
01 August 2015

बान की मून ने कलाम के निधन पर शोक जताया

 न्यूयार्क। संयुक्त राष्ट्र के महासचिव बान की मून ने भारत के पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम के निधन पर गहरा शोक जताया। कलाम को एक महान राजनीतिज्ञ करार देते हुए बान की मून ने कहा कि उनके निधन पर दुनिया भर में व्यक्त की गई संवेदना इस बात का सबूत है कि राष्ट्रपति के कार्यकाल के दौरान और उसके बाद कलाम ने किस कदर सम्मान और प्रेरणा अर्जित की।

एक विशेष कदम उठाते हुए बान की मून ने संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थाई मिशन और वहां पूर्व राष्ट्रपति के निधन के बाद रखी गई संवेदना पुस्तिका पर दस्तखत किए। पिछले कुछ दिनों के दौरान यह पुस्तिका तमाम सदस्य देशों के स्थाई प्रतिनिधियों के लिए रखी गयी है ताकि वे अपनी संवेदना व्यक्त कर सकें। बान ने अपने शोक संदेश में कलाम के निधन पर गहरा शोक जताया।

दिल का दौरा पड़ने से 27 जुलाई को कलाम का निधन हो गया। वह आईआईएम में एक व्याख्यान देने शिलांग गए थे।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: एपीजे अब्दुल कलाम, निधन, बान की मून, संयुक्त राष्ट्र, राष्ट्रपति, शोक
OUTLOOK 01 August, 2015
Advertisement