Advertisement
08 May 2015

तालिबान ने गिराया पाक का हेलिकॉप्टर, दो राजदूतों की मौत

गूगल

पाकिस्तानी सेना का कहना है कि ये सभी राजनयिक और उनके परिजन एक परियोजना की शुरुआत के सिलसिले में उत्तरी पाकिस्तान गए थे। यह परियोजना पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर क्षेत्र में पर्यटन से जुड़ी थी। सेना के मुताबिक, हादसे में दो पायलट भी मारे गए हैं और वे हेलिकॉप्टर की आपात लैंडिंग करने का प्रयास कर रहे थे। एमआई-17 हेलिकॉप्टर गिलगित के एक स्कूल में गिरा और उसमें आग लग गई। हेलिकॉप्टर में 11 विदेशी और छह पाकिस्तानी नागरिक सवार थे। पोलैंड और नीदरलैंड के राजदूत गंभीर रूप से घायल हुए हैं। हालांकि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ भी अलग विमान से इसी कार्यक्रम में गिलगित गए थे।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Pak Millitary, Chopper, Ambassadors, Norwey, Philipines, Anti-Aircraft Missile, Taliban
OUTLOOK 08 May, 2015
Advertisement