Advertisement
01 April 2015

नेपाल में गहराए राजनीतिक मतभेद

एपी

पूर्व प्रधानमंत्री और माओवादी पार्टी प्रमुख प्रचंड ने कहा कि विपक्षी गठबंधन तब तक वार्ता के लिए नहीं बैठेगा जब तक कि सरकार वार्ता के लिए एक सौहार्दपूर्ण और विश्वसनीय माहौल नहीं बनाती।

प्रचंड ने चेतावनी दी कि विपक्ष की आवाज को नजरअंदाज कर यदि सत्तारूढ़ गठबंधन ने संविधान लागू करने की कोशिश की तो इससे राजनीतिक तबाही आ जाएगी।

इस बीच प्रधानमंत्री सुशील कोइराला ने प्रदर्शनकारी पार्टियों से गतिरोध तोड़ने और संविधान निर्माण के विवादास्पद मुद्दे पर वार्ता करने को कहा। उन्होंने कहा कि अब हमें आंदोलन, हिंसा, भय और धमकी छोड़ देनी चाहिए क्योंकि हमें सहयोग और समझौते के आधार पर आगे बढ़ने की जरूरत है ताकि शीघ्र ही संविधान का मसौदा तैयार कर अतीत के लोकतांत्रिक गतिविधियों की उपलब्धता को संस्थागत किया जा सके।

Advertisement

कोइराला ने भरोसा जताया कि वार्ता के लिए बैठने से संकट का हल होगा और पक्षों को आपसी टकराव और आंदोलन से दूर रहना चाहिए क्योंकि यह सिर्फ राजनीतिक माहौल को दूषित करेगा।

उन्होंने कहा कि भारत और चीन, हमारे दोनों पड़ोसी देश में समृद्धि लाने में सहयोग और मदद करने को इच्छुक हैं। नेपाल में शांति एवं स्थिरता स्थापित करने के पक्ष में पड़ोसी देश सहित समूचा विश्व समुदाय है। हमे उपयुक्त अवसर नहीं गंवाना चाहिए।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: नेपाल, संविधान, प्रचंड, सुशील कोईराला
OUTLOOK 01 April, 2015
Advertisement