Advertisement
30 September 2015

पाकिस्तान का फिर कश्मीर राग

गूगल

विदेश मामलों और राष्ट्रीय सुरक्षा पर शरीफ के सलाहकार सरताज अजीज ने यह भी कहा कि उनका देश कश्मीर समेत सभी लंबित मुद्दों के समाधान के लिए बिना किसी पूर्व शर्त के किसी भी स्तर पर भारत के साथ बातचीत को तैयार है।

इस्लामी सहयोग संगठन (ओआईसी) के जम्मू-कश्मीर पर संपर्क समूह की यहां आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए अजीज ने कहा कि भारत ने नियंत्रण रेखा (एलओसी) और अंतरराष्ट्रीय सीमा पर बिना उकसावे के संघर्ष विराम का उल्लंघन किया है। उन्होंने इस मामले में निष्पक्ष जांच की मांग की। उन्होंने कहा, हम ओआईसी संपर्क समूह से भारत पर संघर्ष विराम उल्लंघन से परहेज करने का दबाव डालने का अनुरोध करते हैं। ये उल्लंघन क्षेत्र में शांति के लिए खतरा बन रहे हैं।

कश्मीर में जनमत-संग्रह कराने पर जोर देते हुए अजीज ने कहा, भारत लगातार बलपूर्वक सैन्य मौजूदगी में जम्मू-कश्मीर में दिखावटी चुनाव कराता रहता है। उन्होंने भारत पर आरोप लगाया कि वह बल का क्रूरतापूर्ण इस्तेमाल कर कश्मीरियों के संघर्ष को दबाने की कोशिश कर रहा है। अजीज ने आरोप लगाया कि भारत जम्मू-कश्मीर में गैर-राज्यीय, गैर-मुस्लिम विषयों के माध्यम से प्रदेश के भौगोलिक हुलिये को बदलने की कोशिश कर रहा है।

Advertisement

पिछले महीने रद्द हुई एनएसए स्तर की वार्ता के संबंध में अजीज ने कहा कि भारत ने कश्मीर के मुद्दे को एजेंडे से बाहर रखने पर जोर देकर और पाकिस्तान की हुर्रियत नेताओं से बातचीत का विरोध करके पूर्व-शर्तें रखी थीं। उन्होंने कहा, पाकिस्तान जम्मू-कश्मीर समेत सभी लंबित मुद्दों को सुलझाकर दीर्घकालिक शांति के लिए और एक-दूसरे की चिंताओं पर ध्यान देने के लिए अपनी ओर से भारत के साथ बिना किसी पूर्व-शर्त के किसी भी स्तर पर बातचीत को तैयार है।

अजीज ने कहा कि पाकिस्तान इस मुद्दे के समाधान के लिए सकारात्मक और उद्देश्यपूर्ण वार्ता में भारत की साझेदारी का समर्थन करता है। अजीज का बयान शरीफ के संयुक्त राष्ट्र महासभा के वार्षिक सत्र में भाषण से एक दिन पहले आया है। समझा जाता है कि शरीफ भी कश्मीर मुद्दा उठा सकते हैं।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: पाकिस्तान, भारत, संयुक्त राष्ट्र, कश्मीर का मुद्दा, सरताज अजीज, इस्लामी सहयोग संगठन, Pakistan, India, the United Nations, the issue of Kashmir, Sartaj Aziz, the Organization of Islamic Cooperation
OUTLOOK 30 September, 2015
Advertisement