Advertisement
25 March 2015

पाकिस्तान : बारूदी सुरंग में विस्फोट, कबायली नेता, उनके बेटे की मौत

गूगल

पाकिस्तान के अशांत पश्चिमोत्तर क्षेत्र में एक बारूदी सुरंग विस्फोट में मंगलवार को एक कबायली नेता और उसके बेटे की मौत हो गई है। पुलिस ने बताया कि दक्षिण वजीरिस्तान एजेंसी के शाकतोई इलाका स्थित बोबो घर में बारूदी सुरंग में विस्फोट हुआ जिसमें कबायली नेता नूर रहम महसूद और उनके बेटे हकीमुल्ला महसूद की मौत हो गई है तथा तीन अन्य घायल हो गए है।

अधिकारियों ने फौरन ही सभी घायलों को पास के अस्पताल में पहुंचाया और दोषियों को पकड़ने के लिए तलाश शुरू कर दी है। गौरतलब है कि तालिबान ने क्षेत्र में पिछले कुछ साल में सरकार समर्थक कई कबायली लोगों और आतंकवाद रोधी मिलीशिया के सदस्यों को निशाना बनाया तथा उनकी हत्या की है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: पाकिस्तान, बारूदी सुरंग, कबायली नेता, दक्षिण वजीरिस्तान, नूर रहम महसूद, हकीमुल्ला महसूद, तालिबान
OUTLOOK 25 March, 2015
Advertisement