Advertisement
12 May 2016

मुशर्रफ पर देशद्राेह का आरोप, अदालत ने भगोड़ा घोषित किया

google

इस मामले में अदालत ने अंतिम सुनवाई के दौरान परवेज़ मुशर्रफ़ के खिलाफ गैर ज़मानती वांरट भी जारी किए और उन पर तुरंत अमल करने को निर्देश दिए। जस्टिस मजहर आलम खान की अध्यक्षता में तीन जजों की बेंच  ने सरकार से कहा, 'अखबारों में मुशर्रफ के भगोड़ा होने के विज्ञापन दें, कोर्ट के बाहर और मुशर्रफ के आवास पर उनके भगोड़ा होने के पोस्टर लगाए जाएं।' पाक सुप्रीम कोर्ट ने परवेज मुशर्फ की विदेश यात्रा पर लगा प्रतिबंध हटा दिया है। इसके बाद 72 साल के परवेज मुशर्रफ इसी महीने इलाज कराने के लिए दुबई गए थे। पाकिस्तान में मुशर्रफ के खिलाफ राजद्रोह के आरोप सहित कई हाई प्रोफाइल मामलों में केस चल रहे हैं। 1999 में पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ का तख्तापलट कर राष्ट्रपति बने परवेज मुशर्रफ पर देश में 2007 में आपातकाल लगाने का केस भी चल रहा है। इससे पहले भी वह दुबई भाग गए थे, 2013 में मुशर्रफ आम चुनाव लड़ने के इरादे से लौटे थे लेकिन उनकी पार्टी को चुनाव लड़ने की इजाजत नहीं दी गई। मुशर्रफ पर जजों को गिरफ्तार करने सहित कई मामलों में ट्रायल चल रहा है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: पाकिस्तान के पूर्व राष्‍ट्रपति, सैन्‍य शासक परवेज मुशर्रफ, देशद्राेह के आरोप, विशेष अदालत, भगोड़ा, pakistan, former president, musharraf, offender, special court, sedition.
OUTLOOK 12 May, 2016
Advertisement