Advertisement
02 October 2024

दक्षिणी गाजा पर इजराइल का बड़ा हमला, 51 लोगों की मौत

गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि दक्षिणी शहर खान यूनिस में बड़े इजराइली हवाई और जमीनी हमले में कम से कम 51 लोग मारे गए हैं और 82 अन्य घायल हो गए हैं। इजराइल की सेना ने अभी तक बुधवार सुबह शुरू हुए इस हमले पर कोई टिप्पणी नहीं की है। फलस्तीन निवासियों का कहना है कि जमीनी सेना ने तीन इलाकों में घुसपैठ की है।

गौरतलब है कि हमास के लड़ाकों ने पिछले साल सात अक्टूबर को इजराइल पर हमला किया था जिसके लगभग एक वर्ष बाद भी इजराइल गाजा में हमास के ठिकानों पर हमले कर रहा है। इस बीच हमास के समर्थन में हमला करने के बदले में इजराइल ने लेबनान के आतंकवादी संगठन हिजबुल्ला के खिलाफ जमीनी अभियान शुरू किया है। इस संघर्ष के बीच इजराइल और ईरान के मध्य भी हमले हो रहे हैं। ईरान ने मंगलवार देर रात इजराइल पर बैलेस्टिक मिसाइल से हमला किया।

एक अलग घटनाक्रम में, हिजबुल्ला ने कहा कि उसके लड़ाकों ने लेबनान के सीमावर्ती शहर ओदेसाह में इजराइली सैनिकों के साथ संघर्ष किया जिससे उन्हें पीछे हटने पर मजबूर होना पड़ा।

Advertisement

सेना ने दक्षिणी लेबनान के 24 अन्य गांवों को खाली करने की चेतावनी दी, एक दिन पहले भी सेना ने इसी तरह की चेतावनी जारी की थी। संघर्ष के तीव्र होने के कारण हजारों लोग पहले ही अपने घरों को छोड़कर जा चुके हैं।

गाजा में स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि खान यूनिस में बुधवार सुबह शुरू हुए अभियान में कम से कम 51 लोग मारे गए और 82 घायल हो गए। ‘यूरोपियन हॉस्पिटल’ के रिकॉर्ड से पता चलता है कि मरने वालों में सात महिलाएं और 12 बच्चे शामिल हैं।

स्थानीय अस्पतालों के अनुसार गाजा में अलग-अलग हमलों में दो बच्चों सहित 23 अन्य लोग मारे गए।

इजराइली सेना ने फिलहाल कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।

निवासियों ने बताया कि इजराइल ने भारी हवाई हमले किए हैं और उसके जमीनी बलों ने खान यूनिस के तीन इलाकों में घुसपैठ की है।

उन्होंने ‘एसोसिएटेड प्रेस’ से कहा, ‘‘विस्फोट और गोलाबारी बहुत ज्यादा थी। मलबे के नीचे कई लोग दबे हुए हैं और कोई भी उन्हें निकाल नहीं पाया।’’

स्थानीय स्वास्थ्य अधिकारियों के अनुसार इजराइल के जवाबी हमले में 41,000 से अधिक फलस्तीनी मारे गए हैं, हालांकि उन्होंने यह नहीं बताया कि इनमें कितने लड़ाके थे। उन्होंने कहा कि मारे गए लोगों में आधे से ज्यादा महिलाएं और बच्चे थे।

सेना का कहना है कि उसने 17,000 से अधिक आतंकवादियों को मार गिराया है लेकिन उसने इसके कोई सबूत नहीं दिए।

 

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Iran attack on Israel, South Gaza attack, Israel Hamas war, Israel War, Missile attack on Israel, Middle East crisis
OUTLOOK 02 October, 2024
Advertisement