Advertisement
28 July 2015

फॉक्सवैगन बनी दुनिया की सबसे बड़ी कार कंपनी

गूगल

टोक्यो। दुनिया की सबसे बड़ी कार विनिर्माता कंपनी की रेस में जापान की टोयोटा पीछे छूट गई और पहला स्थान जर्मनी की फॉक्सवैगन के नाम हो गया है। मंगलवार को जारी बिक्री के आकड़ों के अनुसार जर्मनी की वाहन निर्माता कंपनी इस वर्ष पहली छमाही में बिक्री में टोयोटा से आगे निकल गई जिसके बाद फॉक्सवैगन अब दुनिया की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी हो गई है।

टोयोटा ने इस बार जनवरी से जून की छमाही में 50.2 लाख गाड़ियां बेचीं जबकि फॉक्सवैगन का आंकड़ा 50.4 लाख का रहा। तीसरे स्थान पर अमेरिका की जनरल मोटर्स (जीएम) रही जिसकी छमाही बिक्री का आंकड़ा 48.6 लाख है।

टोयोटा ने 2008  में जीएम को पहले स्थान से बेदखल किया था। जापान में 2011 की सुनामी के बाद वह फिर दूसरे नंबर पर आ गई लेकिन 2012 में फिर पहली सीढ़ी पर पहुंच गई। हालांकि जापानी कार कंपनी को इस साल अपने कारों की बिक्री कम होकर भी एक करोड 01 लाख रह जाने की उम्मीद है।

Advertisement

वहीं दुनिया की नंबर एक कंपनी होने के बाद फॉक्सवैगन के हौसले बुलंद हैं। 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: फॉक्सवैगन, टोयोटा, जनरल मोटर्स, जर्मनी, जापान, Volkswagen, Toyota, General Motors, Germany, Japana
OUTLOOK 28 July, 2015
Advertisement