Advertisement
13 May 2015

चीन का दौरा मील का पत्थर साबित होगा : प्रधानमंत्री

गूगल

 

प्रधानमंत्री के तौर पर चीन की अपनी पहली यात्रा पर जा रहे मोदी एक शिखर सम्मेलन के लिए सामान्य प्रोटोकॉल से हटकर एक असाधारण कदम के तहत कल राष्ट्रपति शी जिनपिंग के गृह शहर, प्राचीन शहर जियान पहुंचेंगे। पिछले साल सितंबर में भारत दौरे के दौरान मोदी ने भी चीनी नेता का अहमदाबाद में स्वागत किया था। अपने दौरे के पहले शी जिनपिंग  ने चीनी मीडिया से कहा, मैं चीन के अपने दौरे के लिए आशान्वित हूं, 21वीं सदी एशिया की है।

हिंदी में बोलते हुए प्रधानमंत्री ने उम्मीद जताई कि उनके दौरे से भारत-चीन का संबंध आगे अधिक प्रगाढ़ होगा और एशिया और विकासशील देशों के लिए नया मील का पत्थर साबित होगा।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: चीन, शी जिनपिंग, प्रधानमंत्री, यात्रा, china, Xi Jinping, prime minister, travel
OUTLOOK 13 May, 2015
Advertisement