Advertisement
04 September 2021

तालिबान का अब पंजशीर पर भी कब्जा करने का दावा, अमरुल्ला सालेह ने किया खारिज, कहा- 'लड़ाई जारी, मैं यहीं हूं, कहीं भागा नहीं'

File Photo/ AP

अफगानिस्तान में अब तालिबान का कब्जा हो चुका है। शुक्रवार को तालिबान ने दावा किया कि उसने पंजशीर पर भी कब्जा जमा लिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पंजशीर को भी अब तालिबान ने कंट्रोल कर लिया है। रिपोर्ट ये भी है कि खुद को अफगानिस्तान का राष्ट्रपति घोषित करने वाले अमरुल्ला सालेह भी पंजशीर से भाग गए हैं। 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक तालिबान के दावों को अमरुल्लाह सालेह ने खारिज किया है। सालेह ने कहा है कि पंजशीर घाटी पर पिछले चार से पांच दिनों से तालिबान और अन्य बलों द्वारा हमला किया जा रहा है, लेकिन विद्रोहियों द्वारा किसी भी क्षेत्र पर कब्जा नहीं किया गया है। 

Advertisement

उन्होंने आगे कहा, 'कुछ मीडिया रिपोर्ट्स से यह बात फैल रही है कि मैं अपने देश से भाग गया हूं। यह बिल्कुल निराधार है। यह मेरी आवाज है, मैं आपको पंजशीर घाटी से, अपने बेस से कॉल कर रहा हूं। मैं अपने कमांडरों और अपने राजनीतिक नेताओं के साथ हूं।'

अफगानिस्तान के उपराष्ट्रपति और पंजशीर से तालिबान को चुनौती दे रहे अमरुल्लाह सालेह ने खुद एक वीडियो जारी किया है। इसके जरिए उन्होंने कहा हैं कि वो देश छोड़कर भागे नहीं हैं। पंजशीर घाटी में ही हैं और रेसिस्टेंस फोर्स के कमांडरों और राजनीतिक हस्तियों के साथ हैं।

 

 

 

 

 

 

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Taliban Terror, Takeover Panjshir, Amrullah Saleh, Panjshir valley, Taliban intensified, तालिबान, पंजशीर, अमरुल्लाह सालेह
OUTLOOK 04 September, 2021
Advertisement