Advertisement
21 February 2018

पाक सुप्रीम कोर्ट ने नवाज शरीफ को पार्टी अध्यक्ष के अयोग्य बताया

ANI

नवाज शरीफ को पाक सुप्रीम कोर्ट ने उनकी पार्टी पाकिस्तान मुस्लिम लीग के अध्यक्ष पद के अयोग्य करार दिया है। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री शरीफ को  फिर से पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) का निर्विरोध अध्यक्ष चुन लिया गया था जिसे कोर्ट में चुनौती दी गई थी।

अवामी मुस्लिम लीग (एएमएल) ने सुप्रीम कोर्ट में दायर अपील में कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को सत्तारूढ़ पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज पार्टी के अध्यक्ष बनाये जाने को असंवैधानिक घोषित किया जाये। उन्होंने चुनाव कानून की धारा 203 का हवाला देते हुए कहा था कि  शरीफ को पार्टी का दोबारा अध्यक्ष बनाया जाना ‘गैरकानूनी’है। यह धारा ऐसे किसी व्यक्ति को पार्टी प्रमुख पद पर नियुक्त किये जाने की अनुमति नहीं देती है, जिसे कोर्ट ने अयोग्य ठहराया हो। लेकिन अगर इस धारा की व्याखाया इस प्रकार से होती है कि यह अयोग्य ठहराये गये किसी व्यक्ति को राजनीति पार्टी के अध्यक्ष पद पर नियुक्त किये जाने में बाधक नहीं है तो इसे असंवैधानिक करार देते हुए हटा दिया जाना चाहिए।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: pak, SC, disqualifies, sharif, PML-N, chief, पूर्व प्रधानमंत्री, शरीफ, अयोग्य
OUTLOOK 21 February, 2018
Advertisement