Advertisement
07 February 2018

नेपाल में नेशनल असेंबली के लिए चुनाव

नेपाल में बुधवार को नेशनल असेंबली के लिए मतदान हुए। बता दें कि नेशनल एसेंबली को ऊपरी सदन भी कहते हैं। नेपाल के निर्वाचन आयोग के मुताबिक, विभिन्न राजनीतिक दलों के 52 उम्मीदवार प्रांत एक, तीन, चार, पांच, छह और सात की 32 सीटों के लिए अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। आयोग ने कहा कि प्रांत दो में मतदान की जरूरत नहीं है, जहां सभी आठ उम्मीदवार निर्विरोध रूप से निर्वाचित हो गए हैं।

नेशनल एसेंबली में 59 सदस्य होंगे। इनमें से 56 का चुनाव एक निर्वाचन मंडल करेगा। बाकी तीन सदस्य सरकार की सिफारिश पर राष्ट्रपति की ओर से मनोनीत किए जाएंगे।

बता दें कि नेपाल ने 2015 में अपना संविधान लागू किया था। इस दौरान प्रदर्शन और हिंसक झड़प भी हुई थी। वहीं, पिछले एक दशक में नेपाल में 10 प्रधानमंत्री बदले।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Nepal, voting, National Assembly, PM, नेपाल, मतदान, नेशनल असेंबली, चुनाव
OUTLOOK 07 February, 2018
Advertisement