Advertisement
05 April 2017

चीन भड़का, दलाई लामा ने कहा कोई मुझे दुष्ट मानता है तो माने

google

गौर हो कि दलाई लामा की अरुणाचल यात्रा से चीन बुरी तरह भड़का हुआ है। शांति दूत की यात्रा को लेकर चीन ने सीधे भारत को धमकी देना भी शुरू कर दिया है।

चीन के विदेश मंत्रालय ने बुधवार को कहा कि भारत को दलाई लामा की यात्रा को लेकर कदम तुरंत रोकना चाहिए। चीन ने कहा कि दलाई लामा की यात्राओं से बॉर्डर इलाकों में तनाव बढ़ेगा। भारत ने चीन की आपत्तियों पर साफ कहा था कि आंतरिक मामलों में किसी का दखल बर्दाश्त नहीं है।

चीन की विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता हुआ चुनयिंग ने कहा कि चीन की चिंता के बावजूद भारत ने दलाई लामा की यात्रा को मंजूरी दी। इससे दोनों देशों के संबंधों को नुकसान पहुंचेगा।

Advertisement

तिब्बत से निर्वासित आध्यात्मिक गुरु दलाई लामा चार दशकों से हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में रहते हैं। चीन अरुणाचल के तवांग को अपना हिस्सा मानता है जिसकों लेकर भारत के साथ लंबे समय से तनाव चला आ रहा है। चीन दलाई लामा की अरुणाचल यात्रा का विरोध करता रहा है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: दलाई लामा, चीन, विरोध, अरुणाचल प्रदेश, arunachal Pradesh, china, opposition, visit, india
OUTLOOK 05 April, 2017
Advertisement